ETV Bharat / city

RPSC मामला : डोटासरा के समर्थन में आए अजय माकन...पायलट कैंप के एक और विधायक ने की पीसीसी चीफ की तरफदारी - Govind Singh Dotasara

पायलट कैम्प के बाद अब अजय माकन और प्रदेश पदाधिकारी भी पीसीसी चीफ डोटासरा के समर्थन में आ गए हैं. प्रदेश कांग्रेस ने आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया है. माकन ने निम्बाराम की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग की.

RPSC मामले में डोटासरा का समर्थन
RPSC मामले में डोटासरा का समर्थन
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 6:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Pradesh Congress Office) में पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में संगठन (Organization) को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई. साथ ही, आरएसएस (RSS) के क्षेत्रीय प्रचारक (regional campaigner) निंबाराम (Nimbaram) को तुरंत गिरफ्तार किए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया.

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और विधायक रामलाल जाट (Ramlal Jat) की ओर से रखे गए इस प्रस्ताव में भाजपा (Rajasthan BJP) और आरएसएस की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और आरपीएससी (RPSC) पर लगाए जा रहे आरोपों की निंदा की गई.

माकन ने की डोटासरा की तरफदारी

इसके साथ ही इस प्रस्ताव में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम की गिरफ्तारी की भी मांग की गई. बैठक में अजय माकन ने सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए संगठन को और मजबूती से काम करने की बात कही. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Congress President Govind Singh Dotasara) का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर एक बुकलेट भी जारी किया गया, जिसका विमोचन अजय माकन ने किया.

पढ़ें- माकन का मानक तय : राजस्थान में कई मंत्री शिफ्ट होंगे संगठन में...माकन ने कह दिया- 'मैं ही दिल्ली'

इधर, प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रस्ताव पास किये जाने के बाद पायलट कैंप (pilot camp) के विधायक इंद्राज गुर्जर (MLA Indraj Gurjar) ने गोविंद डोटासरा का समर्थन किया. विधायक ने कहा कि हम डोटासरा के साथ हैं और निम्बाराम की गिरफ्तारी की मांग करते हैं.

इंद्राज ने कहा कि आरएसएस के खिलाफ बोलने के कारण भाजपा के नेता डोटासरा के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. ऐसे में पूरी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ खड़ी है.

वहीं आज प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने भाजपा के सदस्यों को राजनीतिक नियुक्तियां देने की भी बात अजय माकन के सामने उठा दी. जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर ऐसा कोई नाम है तो आप मुझे उन नामों की लिस्ट बना कर दें, कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Pradesh Congress Office) में पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में संगठन (Organization) को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई. साथ ही, आरएसएस (RSS) के क्षेत्रीय प्रचारक (regional campaigner) निंबाराम (Nimbaram) को तुरंत गिरफ्तार किए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया.

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और विधायक रामलाल जाट (Ramlal Jat) की ओर से रखे गए इस प्रस्ताव में भाजपा (Rajasthan BJP) और आरएसएस की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और आरपीएससी (RPSC) पर लगाए जा रहे आरोपों की निंदा की गई.

माकन ने की डोटासरा की तरफदारी

इसके साथ ही इस प्रस्ताव में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम की गिरफ्तारी की भी मांग की गई. बैठक में अजय माकन ने सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए संगठन को और मजबूती से काम करने की बात कही. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Congress President Govind Singh Dotasara) का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर एक बुकलेट भी जारी किया गया, जिसका विमोचन अजय माकन ने किया.

पढ़ें- माकन का मानक तय : राजस्थान में कई मंत्री शिफ्ट होंगे संगठन में...माकन ने कह दिया- 'मैं ही दिल्ली'

इधर, प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रस्ताव पास किये जाने के बाद पायलट कैंप (pilot camp) के विधायक इंद्राज गुर्जर (MLA Indraj Gurjar) ने गोविंद डोटासरा का समर्थन किया. विधायक ने कहा कि हम डोटासरा के साथ हैं और निम्बाराम की गिरफ्तारी की मांग करते हैं.

इंद्राज ने कहा कि आरएसएस के खिलाफ बोलने के कारण भाजपा के नेता डोटासरा के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. ऐसे में पूरी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ खड़ी है.

वहीं आज प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने भाजपा के सदस्यों को राजनीतिक नियुक्तियां देने की भी बात अजय माकन के सामने उठा दी. जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर ऐसा कोई नाम है तो आप मुझे उन नामों की लिस्ट बना कर दें, कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 30, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.