जयपुर. राजस्थान में चले सियासी महासंग्राम के बाद अब कांग्रेस के संगठन का चेहरा पूरी तरीके से बदल चुका है. प्रभारी पद पर नियुक्त किए गए अजय माकन का राजस्थान आने का कार्यक्रम बन रहा है.
राजस्थान कांग्रेस की कमान अब जहां गोविंद सिंह डोटासरा के हाथ में है, वहीं प्रभारी पद पर भी अजय माकन नियुक्त किए जा चुके हैं. ऐसे में अब राजस्थान के नेताओं को इंतजार है कि अजय माकन राजस्थान के दौरे पर कब आते हैं और उनके काम करने का तरीका क्या होगा.
आपको बता दें कि अजय माकन का इसी सप्ताह के अंत तक राजस्थान आने का कार्यक्रम बन रहा है. खास बात यह है कि अजय माकन राजस्थान का संभाग स्तरीय दौरा करने जा रहे हैं. यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस की ओर से तैयार भी किया जा रहा है.
पढें- विधानसभा में पास हुआ राजस्थान महामारी विधेयक-2020
इस बारे में बोलते हुए मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अजय माकन इसी सप्ताह राजस्थान दौरे पर होंगे और संभाग स्तर पर उनका उस संभाग के जिलों के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने और फीडबैक लेने का कार्यक्रम होगा. इस फीडबैक के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि संगठन का नया स्वरूप कैसा हो और सरकार की योजनाओं की प्रक्रिया अंतिम छोर तक कैसे पहुंचे.
वहीं, अगर कोई कमी है तो उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है. इन सब कामों के लिए अजय माकन सीधे जिले के नेताओं कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे और उनसे सुधार को लेकर जो फीडबैक मिलेगा, उसे संगठन की मजबूती के लिए काम लिया जाएगा.
डोटासरा ने कहा कि सरकार बनने से पहले राजस्थान में कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने जो वादे किए थे उन्हें कैसे पूरा किया जाए. यह तय किया जाएगा. आम जनता को यह लगना चाहिए कि सरकार उनके कल्याण के लिए काम कर रही है, इसके लिए ही संगठन अब प्रयासरत है.