जयपुर. अजमेर और जयपुर संभाग का फीडबैक कार्यक्रम पूरा कर शुक्रवार को अजय माकन दिल्ली रवाना हो गए हैं. अजय माकन ने 2 दिनों में करीब 175 नेताओं से बात की और उनका फीडबैक जाना. इस दौरान अजय माकन ने कहा कि उनका काम सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना और कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं और जनता की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने के लिए सेतु के जैसे होगा.
लोकतंत्र की हत्या होने से बचाई
उन्होंने कहा कि फीडबैक में उन्हें वीसीआर किसानों के बिजली की दरों और तबादलों जैसे मामले मिले हैं. अब नेताओं की बात सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. वहीं उन्होंने निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को लेकर कहा कि उन्होंने लोकतंत्र की हत्या होने से बचाई है. जिसे कांग्रेस पार्टी को कभी नहीं भूलना चाहिए. माकन ने मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कहा कि यह काम सरकार और संगठन का है. सही समय आने पर इसे कर लिया जाएगा.
माकन ने कई जिले के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
बता दें कि माकन ने बुधवार को अजमेर में अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और टोंक के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. अजमेर में कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में संभाग के 4 जिलों के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बात एआईसीसी के महासचिव एवं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन के समक्ष रखी. हर जिले को पर्याप्त संवाद के लिए समय दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखने के साथ अपनी परेशानी भी प्रकट की. राजनैतिक नियुक्तियों एवं नया संगठनात्मक ढांचा तैयार करने को लेकर भी अपने सुझाव दिए.
यह भी पढ़ें: ब्यूरोक्रेसी की शिकायत हर राज्य में होती है, चाहे वह भाजपा का हो या कांग्रेस काः अजय माकन
माकन कांग्रेस में उलझते रिश्तों की गांठ को खोलने का प्रयास कर रहे हैं. उनका प्रयास है कि कार्यकर्ताओं को संतुष्ट कर आगामी निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सकें. यही वजह है कि संगठन को प्रभावी बनाने की बातें की जा रही है. साथ ही सरकार की ओर से किए गए कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए संगठन को माध्यम बनाया जा रहा है.