ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया 16 फरवरी से शुरू करेगा मुम्बई की नई फ्लाइट

जयपुर एयरपोर्ट से 16 फरवरी से एयर इंडिया की ओर से मुंबई के लिए एक बार विमान सेवा को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह 9:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके साथ ही सुबह 10:10 बजे जयपुर से मुंबई के लिए रवाना भी होगी.

मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू, Air service starts for Mumbai
एयर इंडिया 16 फरवरी से शुरू करेगा मुम्बई की नई फ्लाइट
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 7:38 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से16 फरवरी से एयर इंडिया की ओर से मुंबई के लिए एक बार विमान सेवा को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार 16 फरवरी से एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह 9:30 बजे जयपुर पहुंचेगी.

पढ़ेंः स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?

इसके साथ ही सुबह 10:10 बजे जयपुर से मुंबई के लिए रवाना भी होगी. बता दें की यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित की जाएगी. इसके साथ ही कोविड-19 के दौरान जयपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आने के बाद एयर इंडिया की ओर से इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में दोबारा से बढ़ोतरी होने लगी है.

जिसके बाद एयर इंडिया की ओर से इस फ्लाइट को दोबारा से चलाने का निर्णय भी लिया गया है. जयपुर से मुंबई के लिए अभी 9 फ्लाइट संचालित हो रही है. जिसमें 6 फ्लाइट इंडिगो की और गो एयर, एयर एशिया और स्पाइस जेट की फ्लाइट संचालित हो रही है. वहीं, अब जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली यात्रियों को एशिया की एक और अतिरिक्त फ्लाइट मिल सकेगी.

यात्री भार पहुंचा 70 फीसदी तकः

जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की संख्या में दोबारा से बढ़ोतरी होने लग गई है. कोविड-19 के बाद जहां रोजाना 4 से 5 हजार यात्री जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे थे, तो वहीं, अब यात्रियों की संख्या बढ़कर 10 हजार तक पहुंच चुकी है.

पढ़ेंः राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: डोटासरा ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक

जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो जयपुर एयरपोर्ट पर 70 फीसदी तक यात्रीभार दोबारा से लौट आया है. इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है, कि आने वाले दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज होगी और इसके साथ ही अब जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 35 से अधिक विमानों का संचालन भी हो रहा है.

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से16 फरवरी से एयर इंडिया की ओर से मुंबई के लिए एक बार विमान सेवा को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार 16 फरवरी से एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह 9:30 बजे जयपुर पहुंचेगी.

पढ़ेंः स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?

इसके साथ ही सुबह 10:10 बजे जयपुर से मुंबई के लिए रवाना भी होगी. बता दें की यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित की जाएगी. इसके साथ ही कोविड-19 के दौरान जयपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आने के बाद एयर इंडिया की ओर से इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में दोबारा से बढ़ोतरी होने लगी है.

जिसके बाद एयर इंडिया की ओर से इस फ्लाइट को दोबारा से चलाने का निर्णय भी लिया गया है. जयपुर से मुंबई के लिए अभी 9 फ्लाइट संचालित हो रही है. जिसमें 6 फ्लाइट इंडिगो की और गो एयर, एयर एशिया और स्पाइस जेट की फ्लाइट संचालित हो रही है. वहीं, अब जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली यात्रियों को एशिया की एक और अतिरिक्त फ्लाइट मिल सकेगी.

यात्री भार पहुंचा 70 फीसदी तकः

जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की संख्या में दोबारा से बढ़ोतरी होने लग गई है. कोविड-19 के बाद जहां रोजाना 4 से 5 हजार यात्री जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे थे, तो वहीं, अब यात्रियों की संख्या बढ़कर 10 हजार तक पहुंच चुकी है.

पढ़ेंः राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: डोटासरा ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक

जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो जयपुर एयरपोर्ट पर 70 फीसदी तक यात्रीभार दोबारा से लौट आया है. इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है, कि आने वाले दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज होगी और इसके साथ ही अब जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 35 से अधिक विमानों का संचालन भी हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.