जयपुर. बीते दिनों मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से सफाई कर्मियों की 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन आयुक्त को सौंपा गया था. इन मांगो में गैर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी जो कार्यालयों में काम कर रहे हैं, उनको सफाई कार्य के लिए वार्डों में लगाने के आदेश जारी करने के अलावा कई मांगें थीं.
इन मागों में वर्ष 2018 में नियुक्त कर्मचारियों को 1 सितंबर से स्थाई वेतन देने और 10 माह का वेतन एरियर का भुगतान रक्षाबंधन पर एकमुश्त करने, सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले समस्त परिलाभों का भुगतान सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के दिन ही देने और लंबित मृतक आश्रित कर्मचारियों की नियुक्ति की पत्रावलियों का अविलंब निस्तारण करते हुए आश्रित को नियुक्ति प्रदान करने की मांग की गई थी.
पढ़ें-जयपुर पुलिस का डिकॉय ऑपरेशनः वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश...30 गिरफ्तार, 150 वारदातों का खुलासा
इसके अलावा सफाई कर्मचारी को बरसाती, वर्दी, दस्ताने, मास्क, जूते तुरंत प्रभाव से देने जैसी मांगें शामिल थीं. इन मांगों पर सोमवार को आयुक्त ने सहमति देते हुए आश्वस्त किया कि जल्द इन मांगों को कर्मचारियों के हित में पूरा किया जाएगा.
कुल मिलाकर अब निगम में विभिन्न शाखाओं में काम करने वाले सफाई कर्मचारी अपना मूल कार्य करेंगे. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था भी बेहतर होगी. ग्रेटर नगर निगम में सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर निगम प्रशासन और सफाई श्रमिक संघ के बीच बनी इस सहमति पर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने आश्वासन की मुहर लगाई.