जयपुर. राजस्थान में परीक्षा तिथियों में विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न होने के चलते भाजपा ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की (BJP wrote a letter to the Governor) है. 24 जुलाई से 31 जुलाई अग्निवीर एयर फोर्स की परीक्षाओं की तिथियां घोषित की जा चुकी है और इसी अवधि में अजमेर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथि भी घोषित की गई है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है.
यही कारण है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को पत्र लिखकर इस स्थिति से अवगत (BJP wrote a letter to the Governor) कराया. साथ ही कुलाधिपति होने के नाते महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की परीक्षाएं 31 जुलाई 2022 के बाद करवाने का आग्रह (BJP demands from Governor Kalraj Mishra ) किया है. जिससे विद्यार्थियों को दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होने का मौका मिले.