ETV Bharat / city

इंतजार खत्म, 3 साल बाद प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती-2018 की अंतरिम वरीयता सूची की गई जारी - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक मुकुल शर्मा

चिकित्सा विभाग ने प्रयोगशाला सीधी भर्ती-2018 की अंतरिम वरीयता सूची (Provisional Merit List of Laboratory Assistant Direct Recruitment 2018) जारी की है. फिलहाल 1199 पदों के लिए प्रोविजनल सूची जारी कर इस पर 5 जनवरी 2022 तक आपत्तियां मांगी गई हैं.

laboratory assistant direct recruitment-2018
प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती-2018 की अंतरिम वरीयता सूची
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:22 AM IST

जयपुर. 3 साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान सरकार ने चिकित्सा विभाग में लंबित भर्ती को पूरा कराने का फैसला ले लिया है. चिकित्सा विभाग ने प्रयोगशाला सीधी भर्ती-2018 की अंतरिम वरीयता सूची ( Rajasthan Provisional Merit List of Laboratory Assistant Direct Recruitment 2018) जारी की है. फिलहाल 1199 पदों के लिए प्रोविजनल सूची जारी कर इस पर 5 जनवरी 2022 तक आपत्तियां मांगी गई हैं.

दरअसल, इस भर्ती को पूरी करने की मांग बेरोजगार लगातार कर रहे थे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक मुकुल शर्मा ने बताया कि फिलहाल 1199 पदों के लिए अंतरिम वरीयता सूची जारी कर आपत्तियां मांगी गई हैं. इनमें 1103 पद नॉन टीएसपी (Non-Tribal sub area plan) और 96 पद टीएसपी (Tribal Sub Area Plan) क्षेत्र के हैं. उन्होंने बताया कि आपत्तियां ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी और आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.

पढ़ें-जयपुर में बरोजगार दंडवत : उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों का प्रदर्शन जारी...सड़क पर दंडवत होकर सरकार से लगाई न्याय की गुहार

बता दें कि करीब तीन साल से लंबित इस भर्ती को पूरी करवाने की मांग राजस्थान के बेरोजगार लंबे समय से कर रहे थे. इस मांग को लेकर आंदोलन भी किए गए.

जयपुर. 3 साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान सरकार ने चिकित्सा विभाग में लंबित भर्ती को पूरा कराने का फैसला ले लिया है. चिकित्सा विभाग ने प्रयोगशाला सीधी भर्ती-2018 की अंतरिम वरीयता सूची ( Rajasthan Provisional Merit List of Laboratory Assistant Direct Recruitment 2018) जारी की है. फिलहाल 1199 पदों के लिए प्रोविजनल सूची जारी कर इस पर 5 जनवरी 2022 तक आपत्तियां मांगी गई हैं.

दरअसल, इस भर्ती को पूरी करने की मांग बेरोजगार लगातार कर रहे थे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक मुकुल शर्मा ने बताया कि फिलहाल 1199 पदों के लिए अंतरिम वरीयता सूची जारी कर आपत्तियां मांगी गई हैं. इनमें 1103 पद नॉन टीएसपी (Non-Tribal sub area plan) और 96 पद टीएसपी (Tribal Sub Area Plan) क्षेत्र के हैं. उन्होंने बताया कि आपत्तियां ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी और आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.

पढ़ें-जयपुर में बरोजगार दंडवत : उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों का प्रदर्शन जारी...सड़क पर दंडवत होकर सरकार से लगाई न्याय की गुहार

बता दें कि करीब तीन साल से लंबित इस भर्ती को पूरी करवाने की मांग राजस्थान के बेरोजगार लंबे समय से कर रहे थे. इस मांग को लेकर आंदोलन भी किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.