जयपुर. पीएम मोदी के आह्वान पर रविवार को राजधानी में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और बाजार भी बंद नजर आए. वहीं, शाम 5 बजते ही लोग अपने घरों की छतों पर थाली और ताली बजाने पहुंचे. इसके साथ ही आपातकालीन सेवा में लगे चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों का सभी ने आभार जताया.
इस दौरान परकोटावासी छत पर तो चढ़े पर उतरे नहीं और पतंगबाजी में मशगूल हो गए. साथ ही लोगों ने छत पर म्यूजिक सिस्टम लगाकर गाने बजाएं. वहीं, हाथ में एक बार फिर पतंग और डोर लेकर वो काटा कहते हुए पेंच लड़ाए, शाम ढलने तक पतंगबाजी का ये दौर जारी रहा. लोगों की माने तो प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन के चलते आगामी दिनों में यहीं नजारा देखने को मिलेगा.
पढ़ें- जनता कर्फ्यू : जयपुर में लोगों ने थाली, ताली और शंख बजाकर 'कर्मयोद्धाओं' का जताया आभार
बहरहाल, इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर लोगों सता रहा है, लेकिन शाम को 5 बजने के साथ ही ये डर भी उड़न छू हो गया. लोगों ने पहले जमकर थाली और ताली बजाई और फिर पतंगबाजी का उत्साह ऐसा था कि मानो कोरोना से एक जंग जीत ली हो.