ETV Bharat / city

उपचुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा में होगी बंपर नियुक्तियां - Jaipur News

प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा में बंपर नियुक्ति हो सकती है. उपचुनाव परिणाम के आधार पर संबंधित तीनों जिलों में भाजपा स्थानीय पदाधिकारियों का प्रमोशन और डिमोशन भी होगा.

Appointment in Rajasthan BJP,  Rajasthan BJP latest news
उपचुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा में होगी बंपर नियुक्तियां
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम के बाद भाजपा में संगठनात्मक रूप से बंपर नियुक्तियों की राह खुलेगी. अब तक अटकी विभाग, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों के गठन और नियुक्तियों का काम 2 मई के बाद ही शुरू होगा. वहीं, उपचुनाव परिणाम के आधार पर संबंधित तीनों जिलों में भाजपा स्थानीय पदाधिकारियों का प्रमोशन और डिमोशन भी होगा.

उपचुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा में होगी बंपर नियुक्तियां

पढे़ें- Exclusive: राजसमंद में भाजपा की जीत निश्चित लेकिन अन्य दो सीटों की मुझे जानकारी नहीं: गुलाबचंद कटारिया

दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी की कमान संभालते ही अपनी टीम भी बनाई और मोर्चा तक का गठन हो गया. वहीं, जिलों में भी संगठनात्मक नियुक्तियों का काम लगभग पूरा हो गया. लेकिन पार्टी के 24 से अधिक विभाग, प्रकल्प और प्रकोष्ठ में नियुक्तियां होना बाकी है. इनमें से अधिकतर विभाग और प्रकल्प में कई सालों से नियुक्तियां नहीं हुई. ऐसे में मौजूदा उपचुनाव का परिणाम आने के बाद पार्टी इन नियुक्तियों का काम पूरा करेगी.

उप चुनाव क्षेत्रों में तय होगी नेताओं की परफॉर्मेंस

वहीं, 2 मई को जो चुनाव परिणाम आएगा, उसमें भीलवाड़ा, चूरू और राजसमंद जिले की भाजपा इकाई से जुड़े नेताओं का परफॉर्मेंस कार्ड भी तैयार होगा. खासतौर पर यदि परिणाम भाजपा के पक्ष में आया तो निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के भाजपा नेताओं को संगठनात्मक रूप से नई जिम्मेदारियां देकर उनका प्रमोशन किया जाएगा. लेकिन परिणाम नकारात्मक आया तो फिर आगे संगठनात्मक दायित्व या अन्य जिम्मेदारियां देने से प्रदेश संगठन बचेगा.

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम के बाद भाजपा में संगठनात्मक रूप से बंपर नियुक्तियों की राह खुलेगी. अब तक अटकी विभाग, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों के गठन और नियुक्तियों का काम 2 मई के बाद ही शुरू होगा. वहीं, उपचुनाव परिणाम के आधार पर संबंधित तीनों जिलों में भाजपा स्थानीय पदाधिकारियों का प्रमोशन और डिमोशन भी होगा.

उपचुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा में होगी बंपर नियुक्तियां

पढे़ें- Exclusive: राजसमंद में भाजपा की जीत निश्चित लेकिन अन्य दो सीटों की मुझे जानकारी नहीं: गुलाबचंद कटारिया

दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी की कमान संभालते ही अपनी टीम भी बनाई और मोर्चा तक का गठन हो गया. वहीं, जिलों में भी संगठनात्मक नियुक्तियों का काम लगभग पूरा हो गया. लेकिन पार्टी के 24 से अधिक विभाग, प्रकल्प और प्रकोष्ठ में नियुक्तियां होना बाकी है. इनमें से अधिकतर विभाग और प्रकल्प में कई सालों से नियुक्तियां नहीं हुई. ऐसे में मौजूदा उपचुनाव का परिणाम आने के बाद पार्टी इन नियुक्तियों का काम पूरा करेगी.

उप चुनाव क्षेत्रों में तय होगी नेताओं की परफॉर्मेंस

वहीं, 2 मई को जो चुनाव परिणाम आएगा, उसमें भीलवाड़ा, चूरू और राजसमंद जिले की भाजपा इकाई से जुड़े नेताओं का परफॉर्मेंस कार्ड भी तैयार होगा. खासतौर पर यदि परिणाम भाजपा के पक्ष में आया तो निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के भाजपा नेताओं को संगठनात्मक रूप से नई जिम्मेदारियां देकर उनका प्रमोशन किया जाएगा. लेकिन परिणाम नकारात्मक आया तो फिर आगे संगठनात्मक दायित्व या अन्य जिम्मेदारियां देने से प्रदेश संगठन बचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.