जयपुर. राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियार के बल पर किसान से 6.80 लाख रुपए लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस 17 दिन तक पांच राज्यों में 750 होटल खंगालने के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार (Loot Accused Arrest) करने में सफलता हासिल कर सकी है.
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही बदमाश मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर रहे थे और पुलिस से बचने के लिए लगातार अलग-अलग शहरों में जाकर फरारी काट रहे थे. पुलिस 17 दिन तक लगातार एक शहर से दूसरे शहर बदमाशों का पीछा किया. इसके बाद गुरुवार को पुलिस के हाथ सफलता लगी और पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें. चितौड़गढ़ में 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा, बाजार में कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा
टूरिस्ट गाइड और टैक्सी चालकों की मदद से पहुंची पुलिस
20 दिसंबर को पावर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महापुरा से सेज जाने वाले रास्ते पर सुनसान जगह किसान मंगल चौधरी को धक्का मार कर नीचे गिराया. पीड़ित कृषि कार्यों के लिए 7 लाख रुपए बैंक से निकाल कर घर लौट रहा था और उसी वक्त बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पीड़ित से 6.80 लाख रुपए लूट लिए और शहर छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने मुखबिर तंत्र और टेक्निकल इनपुट के आधार पर बदमाशों के करौली व सवाई माधोपुर में होने की सूचना पर टीम रवाना की.
पढ़ें. Jodhpur NCB Action : 2395 किलो डोडा चूरा की खेप पकड़ी, 4 तस्कर गिरफ्तार
जहां से बदमाशों के उज्जैन की ओर जाने का पता चला तब टीम तुरंत करौली से उज्जैन पहुंची लेकिन वहां भी दोनों बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे. दोनों शातिर बदमाशों ने लूट के बाद से ही मोबाइल का प्रयोग करना बंद कर दिया और किसी से भी संपर्क नहीं किया. पुलिस टीम उज्जैन पहुंची तो बदमाशों के उज्जैन से हिमाचल प्रदेश जाने की जानकारी मिली, जिस पर टीम हिमाचल के शिमला और मनाली भेजी गई. जब टीम हिमाचल पहुंची तो बदमाशों के दिल्ली की ओर जाने की जानकारी मिली.
दिल्ली पहुंचने पर टीम को बदमाशों के उत्तराखंड जाने की जानकारी हासिल हुई. जिस पर पुलिस टीम ने ऋषिकेश और देहरादून पहुंचकर उत्तराखंड एसओजी की सहायता से 500 से भी ज्यादा होटल को चेक किया.वहां भी बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. टूरिस्ट गाइड व टैक्सी चालकों से जानकारी जुटाकर पुलिस टीम हरिद्वार पहुंची और हरिद्वार में 250 होटल चेक कर दोनों शातिर बदमाश शैलेंद्र गोस्वामी और ओमवीर सिंह को दबोच लिया. पुलिस दोनों बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार कर जयपुर लेकर आई है और वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है.