ETV Bharat / city

पायलट के पीछे-पीछे डोटासरा भी पहुंचे दिल्ली 'दरबार', आलाकमान से करेंगे मुलाकात

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:31 AM IST

राजस्थान की राजनीति में सबकी निगाहें सचिन पायलट पर टिकी है. पायटल दिल्ली दौरे पर हैं. वहीं उनके पीछे गोविंद सिंह डोटासरा भी दिल्ली गए हैं. कहा जा रहा है कि डोटासरा आलाकमान से मिलकर प्रदेश के राजीनितिक हालातों पर चर्चा करेंगे.

Dotasara Delhi visit, Sachin Pilot
डोटासरा का दिल्ली दौरा

जयपुर. राजस्थान में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बाद गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) भी दिल्ली गए हैं. राजनीतिक जानकारों को कहना है कि डोटासरा आलाकमान से मिलकर पायलट की नाराजगी, हेमाराम के इस्तीफे के साथ राजस्थान के हालातों पर चर्चा करेंगे.

राजस्थान में बीते 1 महीने से राजनीतिक गतिविधियां प्रदेश में बढ़ गई है. पहले पायलट कैंप (Pilot camp) के विधायक हेमाराम का इस्तीफा, फिर कैबिनेट बैठक में शांति धारीवाल के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का टकराव हुआ. अब 10 महीने से पहले बनी कमेटी का सुनवाई नहीं करने पर पायलट की नाराजगी ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. इन सबके बीच सचिन पायलट दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी शनिवार को दिल्ली (Dotasara Delhi visit) गए हैं.

यह भी पढ़ें. सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ

डोटासरा दिल्ली से उत्तराखंड जाएंगे

डोटासरा दिल्ली से उत्तराखंड जाएंगे, जहां वह राजस्थान के सह प्रभारी रहे काजी निजामुद्दीन को उनकी मां के निधन पर सांत्वना देने जाएंगे लेकिन हकीकत यह है कि वे राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी आलाकमान को सौंपेंगे. माना जा रहा है कि डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस महासचिव रणदीप सूरजेवाला के साथ ही कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) समेत अन्य नेताओं को राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें. रीता बहुगुणा के बयान पर पायलट का तंज, कहा- उनकी सचिन तेंदुलकर से बात हुई होगी, मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं

जून में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन विस्तार को लेकर भी होगी चर्चा

राजस्थान में जो सियासी घटनाक्रम चल रहा है, उसके पीछे एक कारण प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां और संगठन का विस्तार नहीं होना भी है. राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर लगातार तारीख दी जाती रही है. इस बार भी जून का महीना राजनीतिक नियुक्तियों के लिए तय किया गया है. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) का संगठन भी बिना जिला अध्यक्षों के चल रहा है. ऐसे में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों की ओर से मंगाए गए नामों के साथ ही संगठन में बनने वाले जिला अध्यक्षों के नाम पर डोटासरा अजय माकन के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अजय माकन को सचिन पायलट की नाराजगी, हेमाराम के इस्तीफे के साथ ही शांति धारीवाल के साथ हुए उनके विवाद को लेकर भी चर्चा करेंगे.

जयपुर. राजस्थान में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बाद गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) भी दिल्ली गए हैं. राजनीतिक जानकारों को कहना है कि डोटासरा आलाकमान से मिलकर पायलट की नाराजगी, हेमाराम के इस्तीफे के साथ राजस्थान के हालातों पर चर्चा करेंगे.

राजस्थान में बीते 1 महीने से राजनीतिक गतिविधियां प्रदेश में बढ़ गई है. पहले पायलट कैंप (Pilot camp) के विधायक हेमाराम का इस्तीफा, फिर कैबिनेट बैठक में शांति धारीवाल के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का टकराव हुआ. अब 10 महीने से पहले बनी कमेटी का सुनवाई नहीं करने पर पायलट की नाराजगी ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. इन सबके बीच सचिन पायलट दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी शनिवार को दिल्ली (Dotasara Delhi visit) गए हैं.

यह भी पढ़ें. सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ

डोटासरा दिल्ली से उत्तराखंड जाएंगे

डोटासरा दिल्ली से उत्तराखंड जाएंगे, जहां वह राजस्थान के सह प्रभारी रहे काजी निजामुद्दीन को उनकी मां के निधन पर सांत्वना देने जाएंगे लेकिन हकीकत यह है कि वे राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी आलाकमान को सौंपेंगे. माना जा रहा है कि डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस महासचिव रणदीप सूरजेवाला के साथ ही कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) समेत अन्य नेताओं को राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें. रीता बहुगुणा के बयान पर पायलट का तंज, कहा- उनकी सचिन तेंदुलकर से बात हुई होगी, मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं

जून में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन विस्तार को लेकर भी होगी चर्चा

राजस्थान में जो सियासी घटनाक्रम चल रहा है, उसके पीछे एक कारण प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां और संगठन का विस्तार नहीं होना भी है. राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर लगातार तारीख दी जाती रही है. इस बार भी जून का महीना राजनीतिक नियुक्तियों के लिए तय किया गया है. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) का संगठन भी बिना जिला अध्यक्षों के चल रहा है. ऐसे में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों की ओर से मंगाए गए नामों के साथ ही संगठन में बनने वाले जिला अध्यक्षों के नाम पर डोटासरा अजय माकन के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अजय माकन को सचिन पायलट की नाराजगी, हेमाराम के इस्तीफे के साथ ही शांति धारीवाल के साथ हुए उनके विवाद को लेकर भी चर्चा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.