ETV Bharat / bharat

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे देवघर, बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा - Rajasthan CM Bhajanlal Sharma

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

BJP parivartan yatra in Deoghar. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा देवघर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने बाबा धाम मंदिर पहुंचकर पूजा की. इसके बाद मीडिया से भी बात की. खबर में जानिए क्या कहा राजस्थान के सीएम ने.

Rajasthan CM In Deoghar
देवघर के बैद्यनाथ मंदिर परिसर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (फोटो-ईटीवी भारत)

देवघर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा की. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के आगमन को लेकर बाबा मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

मंदिर परिसर में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

जब तक सीएम भजनलाल मंदिर परिसर में मौजूद रहे, तब तक आम लोगों के लिए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. मंदिर परिसर में सीएम भजनलाल शर्मा को देखकर श्रद्धालुओं ने जय-जय राजस्थान के नारे लगाए. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी लोगों का अभिवादन किया.

बयान देते राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

... तो झारखंड का तेजी से होगा विकास

बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से पूरा देश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, वैसे ही झारखंड में भाजपा की जीत होने के बाद राज्य का वृहद स्तर पर विकास होगा. उन्होंने देवघर आने पर काफी प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह देव भूमि अर्थात देवों का घर है और यहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

Rajasthan CM In Deoghar
देवघर के बैद्यनाथ मंदिर परिसर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (फोटो-ईटीवी भारत)

परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे भजनलाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीधे केकेएन स्टेडियम में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. सीएम भजनलाल यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

मालूम हो कि राज्यभर में भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है. जिसमें भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में जाकर भाजपा के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

...तो झारखंड में लागू होगा एनआरसी! मधुपुर और सारठ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बोले भाजपा नेता - BJP Parivartan Yatra

एनआरसी के बाद घुसपैठियों को छोड़ आएंगे बांग्लादेश, पेपर लीक करने वालों को कानून से लटकाएंगे उल्टा: हिमंता - Himanta in Deoghar

...तो फिर भारतीय जनता पार्टी को वोट मत देना, जानिए धनबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसा क्यों कहा - Rajnath Singh

देवघर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा की. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के आगमन को लेकर बाबा मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

मंदिर परिसर में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

जब तक सीएम भजनलाल मंदिर परिसर में मौजूद रहे, तब तक आम लोगों के लिए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. मंदिर परिसर में सीएम भजनलाल शर्मा को देखकर श्रद्धालुओं ने जय-जय राजस्थान के नारे लगाए. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी लोगों का अभिवादन किया.

बयान देते राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

... तो झारखंड का तेजी से होगा विकास

बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से पूरा देश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, वैसे ही झारखंड में भाजपा की जीत होने के बाद राज्य का वृहद स्तर पर विकास होगा. उन्होंने देवघर आने पर काफी प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह देव भूमि अर्थात देवों का घर है और यहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

Rajasthan CM In Deoghar
देवघर के बैद्यनाथ मंदिर परिसर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (फोटो-ईटीवी भारत)

परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे भजनलाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीधे केकेएन स्टेडियम में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. सीएम भजनलाल यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

मालूम हो कि राज्यभर में भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है. जिसमें भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में जाकर भाजपा के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

...तो झारखंड में लागू होगा एनआरसी! मधुपुर और सारठ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बोले भाजपा नेता - BJP Parivartan Yatra

एनआरसी के बाद घुसपैठियों को छोड़ आएंगे बांग्लादेश, पेपर लीक करने वालों को कानून से लटकाएंगे उल्टा: हिमंता - Himanta in Deoghar

...तो फिर भारतीय जनता पार्टी को वोट मत देना, जानिए धनबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसा क्यों कहा - Rajnath Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.