ETV Bharat / city

जोधपुर में राजे के बाद अब पूनिया के समर्थक जयपुर में करेंगे शक्ति प्रदर्शन! - बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) की माता के निधन पर जोधपुर पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के समर्थकों की भीड़ को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इस नजारे के बाद अब सभी की निगाहें आगामी रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) के जन्मदिन पर टिकी हुई हैं.

Vasundhara Raje, Satish Poonia
पुनिया समर्थक करेंगे शक्ति प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:05 AM IST

जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जोधपुर गई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में जुटी भाजपा नेताओं की भीड़ को उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इसके बाद एक और शक्ति प्रदर्शन रविवार को पार्टी के दूसरे मजबूत खेमे की ओर से होने के आसार हैं. मौका होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिवस का. इसे भव्य बनाने में उनके समर्थक और संगठन से जुड़े नेता जुटे हैं.

24 अक्टूबर को है पूनिया का जन्मदिवस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का जन्म दिवस 24 अक्टूबर यानी रविवार को है. लेकिन उससे पहले जयपुर शहर और उसके आसपास के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पूनिया को शुभकामना संदेश देने के लिए बड़ी तादाद में उनके समर्थक नेता व कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर तो होर्डिंग पोस्टर्स की बाढ़ आ गई है. दरअसल जयपुर शहर भाजपा, के साथ ही जयपुर देहात दक्षिण और उत्तर के कार्यकर्ता अपने अपने स्तर पर यह होर्डिंग और पोस्टर लगवा रहे हैं.

पूनिया समर्थक करेंगे शक्ति प्रदर्शन

पढ़ें- जोधपुर में वसुंधरा राजे: इस बार अजीत भवन नहीं बल्कि Circuit House में ठहरने का प्लान!

भीड़ के जरिए होगा शक्ति प्रदर्शन

सतीश पूनिया के जन्म दिवस को लेकर इस बार पार्टी के कार्यकर्ता पूरा मोर्चा संभाले हुए हैं. बताया जा रहा है की जन्म दिवस पर सेवा कार्यों से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे. लेकिन पूरा फोकस सतीश पूनिया के निवास के बाहर होने वाले कार्यक्रम पर केंद्रित होगा. जिसमें जयपुर के अलावा राजस्थान भर से भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता जुटेंगे और इसी भीड़ के जरिए होगा शक्ति प्रदर्शन. हालांकि पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी साफ तौर पर कहते हैं कि अपने पार्टी के प्रदेश के मुखिया के जन्मदिवस को भव्य बनाने की जिम्मेदारी हम सभी स्वप्रेरणा से उठा रहे हैं.

चल रहा बैठकों का दौर

जयपुर शहर भाजपा की ओर से 23 अक्टूबर को पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की जयंती और 24 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्म दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर भी जारी है. युवा मोर्चा महिला मोर्चा के साथ ही जयपुर शहर से आने वाले भाजपा के पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस सिलसिले में अलग-अलग काम सौंपे जा रहे हैं.

पढ़ें- Vasundhara Raje In Jodhpur: केन्द्रीय मंत्री शेखावत के आवास पहुंची पूर्व CM, जाहिर की संवेदना...

क्या जन्मदिन पर एक जाजम पर आ पाएंगे प्रदेश के सभी खेमों से जुड़े नेता

जन्म दिवस का कार्यक्रम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का है जिसमें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की भीड़ जुटना है. लेकिन सबकी निगाहें इस कार्यक्रम में नेता व कार्यकर्ताओं पर रहेगी जो पार्टी में ही अलग-अलग खेमों से संबंध रखते हैं.

जोधपुर में वसुंधरा राजे के समर्थक नेताओं की जुटी भीड़

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को जोधपुर दौरे पर रहीं. वसुंधरा राजे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन के चलते अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने गई थी. लेकिन वसुंधरा राजे के जोधपुर पहुचने के साथ ही उनके समर्थक नेता भी वहां पहुंच गए. ये समर्थक नेता जोधपुर के साथ विभिन्न जिलों से भी थे. इनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, यूनुस खान, ओटाराम देवासी, अर्जुन गर्ग, पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, जयपुर शहर पूर्व अध्यक्ष संजय जैन के साथ ही कई विधायक, पूर्व विधायक सहित कई नेताओं का हुजुम उमड़ा. जिसे राजे के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जोधपुर गई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में जुटी भाजपा नेताओं की भीड़ को उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इसके बाद एक और शक्ति प्रदर्शन रविवार को पार्टी के दूसरे मजबूत खेमे की ओर से होने के आसार हैं. मौका होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिवस का. इसे भव्य बनाने में उनके समर्थक और संगठन से जुड़े नेता जुटे हैं.

24 अक्टूबर को है पूनिया का जन्मदिवस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का जन्म दिवस 24 अक्टूबर यानी रविवार को है. लेकिन उससे पहले जयपुर शहर और उसके आसपास के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पूनिया को शुभकामना संदेश देने के लिए बड़ी तादाद में उनके समर्थक नेता व कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर तो होर्डिंग पोस्टर्स की बाढ़ आ गई है. दरअसल जयपुर शहर भाजपा, के साथ ही जयपुर देहात दक्षिण और उत्तर के कार्यकर्ता अपने अपने स्तर पर यह होर्डिंग और पोस्टर लगवा रहे हैं.

पूनिया समर्थक करेंगे शक्ति प्रदर्शन

पढ़ें- जोधपुर में वसुंधरा राजे: इस बार अजीत भवन नहीं बल्कि Circuit House में ठहरने का प्लान!

भीड़ के जरिए होगा शक्ति प्रदर्शन

सतीश पूनिया के जन्म दिवस को लेकर इस बार पार्टी के कार्यकर्ता पूरा मोर्चा संभाले हुए हैं. बताया जा रहा है की जन्म दिवस पर सेवा कार्यों से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे. लेकिन पूरा फोकस सतीश पूनिया के निवास के बाहर होने वाले कार्यक्रम पर केंद्रित होगा. जिसमें जयपुर के अलावा राजस्थान भर से भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता जुटेंगे और इसी भीड़ के जरिए होगा शक्ति प्रदर्शन. हालांकि पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी साफ तौर पर कहते हैं कि अपने पार्टी के प्रदेश के मुखिया के जन्मदिवस को भव्य बनाने की जिम्मेदारी हम सभी स्वप्रेरणा से उठा रहे हैं.

चल रहा बैठकों का दौर

जयपुर शहर भाजपा की ओर से 23 अक्टूबर को पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की जयंती और 24 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्म दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर भी जारी है. युवा मोर्चा महिला मोर्चा के साथ ही जयपुर शहर से आने वाले भाजपा के पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस सिलसिले में अलग-अलग काम सौंपे जा रहे हैं.

पढ़ें- Vasundhara Raje In Jodhpur: केन्द्रीय मंत्री शेखावत के आवास पहुंची पूर्व CM, जाहिर की संवेदना...

क्या जन्मदिन पर एक जाजम पर आ पाएंगे प्रदेश के सभी खेमों से जुड़े नेता

जन्म दिवस का कार्यक्रम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का है जिसमें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की भीड़ जुटना है. लेकिन सबकी निगाहें इस कार्यक्रम में नेता व कार्यकर्ताओं पर रहेगी जो पार्टी में ही अलग-अलग खेमों से संबंध रखते हैं.

जोधपुर में वसुंधरा राजे के समर्थक नेताओं की जुटी भीड़

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को जोधपुर दौरे पर रहीं. वसुंधरा राजे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन के चलते अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने गई थी. लेकिन वसुंधरा राजे के जोधपुर पहुचने के साथ ही उनके समर्थक नेता भी वहां पहुंच गए. ये समर्थक नेता जोधपुर के साथ विभिन्न जिलों से भी थे. इनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, यूनुस खान, ओटाराम देवासी, अर्जुन गर्ग, पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, जयपुर शहर पूर्व अध्यक्ष संजय जैन के साथ ही कई विधायक, पूर्व विधायक सहित कई नेताओं का हुजुम उमड़ा. जिसे राजे के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.