ETV Bharat / city

IPS मनीष के बाद कई थाना अधिकारियों पर ACB की नजर, अग्रवाल ने पीड़ितों को था धमकाया - Dausa bribery case

IPS मनीष अग्रवाल के बाद अब ACB की नजर कई थाना अधिकारियों पर टिकी हुई है. एसीबी की तरफ से मामले की जांच पड़ताल जारी है. इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब अग्रवाल के बाद कई एसएचओ पर गाज गिर सकती है. एसीबी की जांच में पांच से अधिक एसएचओ की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है.

राजस्थान न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  राजस्थान एसीबी  युवती के साथ रेप  Raped with a girl  Rajasthan ACB  Crime in Rajasthan  Rajasthan News  Jaipur News  Dausa bribery case
कई थाना अधिकारियों पर एसीबी की नजर
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 12:46 PM IST

जयपुर. एसीबी, तत्कालीन एसएचओ को भी पूछताछ के लिए ACB मुख्यालय में बुला रही है. दौसा में मनीष अग्रवाल के एसपी रहने के दौरान तैनात थाना अधिकारियों को एसीबी मुख्यालय बुलाया गया है, जिनसे पूछताछ की गई. साथ ही उसके साथ रहने वाले अन्य व्यक्तियों को भी बयान दर्ज करने के लिए एसीबी ने बुलाया है. अब अन्य एसएचओ को भी एसीबी मुख्यालय बुलाया जा सकता है. ऐसे में अगर एसएचओ की मिलीभगत पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसीबी को आईपीएस मनीष अग्रवाल और थाना अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के कई सबूत भी मिले हैं. उसी के आधार पर एसएचओ को बुलाकर पूछताछ की जा रही है.

जांच पड़ताल में सामने आया है कि आईपीएस मनीष अग्रवाल ने पीड़ित को धमकाया था और कहा था कि मैं जिले का एसपी हूं, मेरी मर्जी के बिना तेरा काम नहीं चल सकता. 20 लाख रुपए नीरज को दे देना. दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ एसीबी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी आईपीएस मनीष अग्रवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. हाईवे बनाने वाली कंपनी से लाखों रुपए की घूस मांगी गई थी. इसके अलावा भी कई पीड़ितों से लाखों रुपए की राशि मांगी जाती थी. आईपीएस के लिए दलाल नीरज मीणा रुपए लेता था. एसीबी की टीम दौसा के थानेदार और निजी लोगों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रही है. फिलहाल, एसीबी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसमें और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: गोगुन्दा से BJP विधायक के खिलाफ शादी का झांसा देकर ज्यादती का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी CID-CB

दो शातिर चोर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के वस्त्र बरामद किए हैं. पुलिस ने चोरी के मामले में अभिमन्यु सेन और जुबेर आलम को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, दो चोरों को गिरफ्तार कर काफी मात्रा में वस्त्र बरामद किए गए हैं. आरोपी दुकान में नौकरी करते हुए रात में चोरियां करते हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के द्वारा अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपियों के कब्जे से काफी मात्रा में शर्ट, टी-शर्ट, पायजामा और जींस समेत अन्य वस्त्र बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जयपुर में Online class में अश्लील मैसेज भेजने का मामला, दो मामले में छात्र ही संलिप्त

घर में घुसकर महिला के साथ गैंगरेप

राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में 22 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक रात के समय महिला का पति बाहर गया हुआ था. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर तीन युवक घर की दीवार कूदकर अंदर घुस गए और महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. एसीबी, तत्कालीन एसएचओ को भी पूछताछ के लिए ACB मुख्यालय में बुला रही है. दौसा में मनीष अग्रवाल के एसपी रहने के दौरान तैनात थाना अधिकारियों को एसीबी मुख्यालय बुलाया गया है, जिनसे पूछताछ की गई. साथ ही उसके साथ रहने वाले अन्य व्यक्तियों को भी बयान दर्ज करने के लिए एसीबी ने बुलाया है. अब अन्य एसएचओ को भी एसीबी मुख्यालय बुलाया जा सकता है. ऐसे में अगर एसएचओ की मिलीभगत पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसीबी को आईपीएस मनीष अग्रवाल और थाना अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के कई सबूत भी मिले हैं. उसी के आधार पर एसएचओ को बुलाकर पूछताछ की जा रही है.

जांच पड़ताल में सामने आया है कि आईपीएस मनीष अग्रवाल ने पीड़ित को धमकाया था और कहा था कि मैं जिले का एसपी हूं, मेरी मर्जी के बिना तेरा काम नहीं चल सकता. 20 लाख रुपए नीरज को दे देना. दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ एसीबी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी आईपीएस मनीष अग्रवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. हाईवे बनाने वाली कंपनी से लाखों रुपए की घूस मांगी गई थी. इसके अलावा भी कई पीड़ितों से लाखों रुपए की राशि मांगी जाती थी. आईपीएस के लिए दलाल नीरज मीणा रुपए लेता था. एसीबी की टीम दौसा के थानेदार और निजी लोगों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रही है. फिलहाल, एसीबी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसमें और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: गोगुन्दा से BJP विधायक के खिलाफ शादी का झांसा देकर ज्यादती का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी CID-CB

दो शातिर चोर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के वस्त्र बरामद किए हैं. पुलिस ने चोरी के मामले में अभिमन्यु सेन और जुबेर आलम को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, दो चोरों को गिरफ्तार कर काफी मात्रा में वस्त्र बरामद किए गए हैं. आरोपी दुकान में नौकरी करते हुए रात में चोरियां करते हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के द्वारा अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपियों के कब्जे से काफी मात्रा में शर्ट, टी-शर्ट, पायजामा और जींस समेत अन्य वस्त्र बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जयपुर में Online class में अश्लील मैसेज भेजने का मामला, दो मामले में छात्र ही संलिप्त

घर में घुसकर महिला के साथ गैंगरेप

राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में 22 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक रात के समय महिला का पति बाहर गया हुआ था. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर तीन युवक घर की दीवार कूदकर अंदर घुस गए और महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.