जयपुर. राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में पंजाब की युवती से फेसबुक पर दोस्ती करने और उसे जयपुर मिलने (rape by pretending to meet in Jaipur) बुलाने व दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसे लेकर पंजाब निवासी 23 वर्षीय (A girl resident of Punjab lodged a case of rape ) पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में पीड़िता फेसबुक के जरिए जयपुर निवासी मनीष मीणा के संपर्क में आई. इसके बाद दोनों के बीच में व्हाट्सएप चैट और मोबाइल कॉल के जरिए बातचीत होने लगी. मनीष ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे मिलने की इच्छा जताई और जयपुर बुलाया. पीड़िता के जयपुर आने पर मनीष ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता के विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही.
शादीशुदा के बावजूद पीड़िता के साथ रहा लिव-इन मेंः मनीष मीणा पहले से शादीशुदा था और उसने यह बात पीड़िता से छुपाई. साथ ही पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर 3 साल तक उसके साथ अजमेर रोड महापुरा स्थित एक मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहा. आरोपी लगातार पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर उसका देह शोषण करता रहा और जब पिछले महीने पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया.
साथ ही मकान पर ताला लगाकर उसके बाहर सुरक्षा में गार्ड लगा दिए ताकि पीड़िता घर के अंदर प्रवेश ना कर सके. साथ ही आरोपी ने पीड़िता को किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता ने पंजाब पहुंच अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और गुरुवार देर शाम जयपुर पहुंचकर भांकरोटा थाने में मनीष मीणा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये बड़ी बात आई सामने : आरोपी मनीष मीणा एसीबी कार्रवाई से सुर्खियों में आए निलंबित आईआरएस सहीराम मीणा का बेटा है. सहीराम मीणा को तकरीबन 3 वर्ष पूर्व एक लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. एसीबी सर्च के दौरान कोटा और जयपुर में सहीराम मीणा की करोड़ों रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ था.