चूरू. अंचल में दिनभर तेज गर्मी के बाद मौसम बदला और जोरदार बारिश के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिली. देर शाम से हल्की बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश ने मिनटों में ही तेज बारिश का रूप ले लिया. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने आमजन के तन-मन को भिगो दिया. बाजार में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश में नहाते नजर आए. हालांकि, तेज बारिश की बदौलत शहर की सड़कें दरिया बन गई और निचले इलाकों में पानी भर गया. इधर बिजली लाइनों में फाल्ट आने से कई कॉलोनियों की लाइटें गुल हो गई. वही फसलों को इस बारिश से जरूर फायदा होगा.
पढें- चाकसू पुलिस की तत्परता से मिला विदेशी पर्यटक का खोया मोबाइल
वहीं बारिश से आमजन को तपन और उमस से तो राहत मिली लेकिन मेघों के जमकर बरसने के बाद शहर की सड़कें दरिया बन गयी. शहर के कई निचले इलाकों में तो पानी भर गया जिससे कुछ कॉलोनी वासियों को परेशानी उठानी पड़ी. लेकिन मेघों के कई दिनों से बरसने के इंतजार ने देर रात बरस कर आमजन को गर्मी से राहत दे दी है.