ETV Bharat / city

ट्रेंड में अफगानी फैशन : युवाओं में लोकप्रिय हो रहा Afgani Harem, जयपुर में काबुलीवाला के ड्राई फ्रूट्स में महंगाई की 'गर्माहट'

अफगानिस्तान का मसला अब सिर्फ रिसालों, अखबारों या टीवी स्क्रीन तक सीमित नहीं रह गया है. जयपुर में अफगानी चाय (afghani tea) का प्रचलन तो बहुत पहले से है, तालिबान के कारण सुर्खियों में चल रहे अफगानिस्तान का खास पहनावा (afghanistan dress) एरम (Afgani Harem) अब युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है. जयपुर में अफगान के सूखे मेवे (afghan dry fruits) बेचने वाले काबुलीवाला की दुकान (kabuliwala shop) पर महंगाई (Inflation) का असर देखने को मिल रहा है.

ट्रेंड में अफगानी फैशन
ट्रेंड में अफगानी फैशन
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:10 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर का अफगानिस्तान से डायरेक्ट कोई रिश्ता भले ही न हो, लेकिन जयपुर में अफगानी चाय, अफगान के ड्राइ फ्रूट्स और अब अफगानी पहनावा युवाओं में खासे लोकप्रिय हो गये हैं. काबुली चना और अफगान जलेबी तो भारतीय तड़के से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक शुमार हो ही चुके हैं.

जयपुर के युवा अफगानी फैशन (afghani fashion) को पसंद कर रहे हैं. खास तौर पर अफगान में पहनी जाने वाली खास तरह की पतलून जिसे पुरुष और महिलाएं दोनों पहनते हैं. इस खास तरह की पतलून एरम (Afgani Harem) की दीवानगी इन दिनों देखने को मिल रही है. फैशन वीयर (fashion trends) के क्षेत्र में एरम ट्रेंड करने लगी है. जब से अफगान और तालिबान के किस्से हरसू दिखाई-सुनाई दे रहे हैं, तब से इस पतलून (Afgani Harem) का प्रचलन तेजी से बढ़ा है.

युवाओं में लोकप्रिय हो रहा अफगान फैशन, तालिबान का जयपुर में असर

जयपुर में काबुलीवाला के सूखे मेवे

आपने रविंद्र नाथ टैगोर (Rabindra Nath Tagore) की कहानी काबुलीवाला जरूर पढ़ी होगी. इसी काबुलीवाला नाम पर राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड पर ड्राई फ्रूट की एक शॉप है. जहां अफगानिस्तान से आने वाले ड्राई फ्रूट्स की बिक्री प्रमुखता से होती है. भारत की आजादी से पहले डेरा इस्माइल खां में जन्मे श्यामलाल भाटिया ने जयपुर आकर 1982 में काबुलीवाला दुकान की शुरुआत की थी.

ट्रेंड में अफगानी फैशन
जयपुर में लोकप्रिय हैं अफगान के सूखे मेवे

काबुलीवाला दुकान को भाटिया परिवार की तीसरी पीढ़ी संभाल रही है. बादाम, किसमिस, अंजीर, मुनक्का, पिस्ता (Almonds, Raisin, figs, raisins, pistachios) जैसे ड्राई फ्रूट्स (afghan dry fruits) यहां अफगान की खुशबू को फैलाते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में दुकान के ऑनर मदनलाल भाटिया ने बताया कि अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स मुंबई, दिल्ली, अमृतसर आते हैं. जो पूरे देश में वितरित होते हैं. जयपुर में दिल्ली से अफगानी ड्राई फ्रूट्स मंगवाए जाते हैं.

पढ़ें- Exclusive: अफगानी नागरिकों ने Etv Bharat के जरिये लगाई भारत सरकार से गुहार...कहा- 'न अमेरिका, न पाकिस्तान..सिर्फ भारत कर सकता है अफगान की मदद'

भाटिया ने बताया कि आज अफगानिस्तान में तालिबानी शासन (Taliban regime) काबिज होने से ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में अचानक उछाल आया है. यहां ड्राई फ्रूट प्रति किलो करीब 250 से 500 तक महंगे हुए हैं.

अफगान संकट से सूखे मेवों में उछाल

ड्राई फ्रूटपूर्व दरवर्तमान दर
बादाम1400 से 16002200 से 2300
किशमिश800 से 1000 1000 से 1200
अंजीर600 से 800 1000 से 1200
मुनक्का800 से 10001000 से 1200
पिस्ता1600 से 1700 2000 से 2800

अफगानी पतलून एरम भी ट्रेंड में

ऐसा नहीं है कि अफगानिस्तान की खुशबू केवल ड्राई फ्रूट तक ही सीमित है. बल्कि राजधानी जयपुर में अफगानी पेंट और एरम (Afgani Harem) का भी अलग ही ट्रेंड है. शहर के बाजारों में महिलाओं और पुरुषों के लिए ये अफगानी पहनावा एरम काफी प्रचलित हो चला है. इसे खरीदने के लिए हर वर्ग के युवा इन दुकानों तक पहुंच रहे हैं. ये एरम न सिर्फ लड़के पसंद कर रहे हैं बल्कि लड़कियों में भी इसे लेकर दीवानगी है. खास अवसरों पर भी इसे पहना जाने लगा है.

ट्रेंड में अफगानी फैशन
अफगानी एरम पतलून

कॉटन और सिल्क (cotton and silk) में बने एरम जयपुर के बाजारों में 300 से 1200 रुपए तक मिल रहे हैं. विक्रेताओं ने बताया कि पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में आकर्षक होने के चलते इस अफगानी पोशाक का ट्रेंड बना हुआ है.

बहरहाल अफगानिस्तान में कई पीढ़ियों से रह रहे लोगों को अचानक अपना वतन छोड़ना पड़ रहा है. इनमें जो भारतवंशी है, वे यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की सभ्यता और संस्कृति जो उन भारतवंशियों में बसी हुई है, उसका प्रसार भी यहां होना तय है. ये भी संभव है कि काबुलीवाला और अफगानी पेंट्स के बाद यहां अफगान के कुछ और रंग बिखरते हुए नजर आएं.

जयपुर. राजधानी जयपुर का अफगानिस्तान से डायरेक्ट कोई रिश्ता भले ही न हो, लेकिन जयपुर में अफगानी चाय, अफगान के ड्राइ फ्रूट्स और अब अफगानी पहनावा युवाओं में खासे लोकप्रिय हो गये हैं. काबुली चना और अफगान जलेबी तो भारतीय तड़के से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक शुमार हो ही चुके हैं.

जयपुर के युवा अफगानी फैशन (afghani fashion) को पसंद कर रहे हैं. खास तौर पर अफगान में पहनी जाने वाली खास तरह की पतलून जिसे पुरुष और महिलाएं दोनों पहनते हैं. इस खास तरह की पतलून एरम (Afgani Harem) की दीवानगी इन दिनों देखने को मिल रही है. फैशन वीयर (fashion trends) के क्षेत्र में एरम ट्रेंड करने लगी है. जब से अफगान और तालिबान के किस्से हरसू दिखाई-सुनाई दे रहे हैं, तब से इस पतलून (Afgani Harem) का प्रचलन तेजी से बढ़ा है.

युवाओं में लोकप्रिय हो रहा अफगान फैशन, तालिबान का जयपुर में असर

जयपुर में काबुलीवाला के सूखे मेवे

आपने रविंद्र नाथ टैगोर (Rabindra Nath Tagore) की कहानी काबुलीवाला जरूर पढ़ी होगी. इसी काबुलीवाला नाम पर राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड पर ड्राई फ्रूट की एक शॉप है. जहां अफगानिस्तान से आने वाले ड्राई फ्रूट्स की बिक्री प्रमुखता से होती है. भारत की आजादी से पहले डेरा इस्माइल खां में जन्मे श्यामलाल भाटिया ने जयपुर आकर 1982 में काबुलीवाला दुकान की शुरुआत की थी.

ट्रेंड में अफगानी फैशन
जयपुर में लोकप्रिय हैं अफगान के सूखे मेवे

काबुलीवाला दुकान को भाटिया परिवार की तीसरी पीढ़ी संभाल रही है. बादाम, किसमिस, अंजीर, मुनक्का, पिस्ता (Almonds, Raisin, figs, raisins, pistachios) जैसे ड्राई फ्रूट्स (afghan dry fruits) यहां अफगान की खुशबू को फैलाते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में दुकान के ऑनर मदनलाल भाटिया ने बताया कि अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स मुंबई, दिल्ली, अमृतसर आते हैं. जो पूरे देश में वितरित होते हैं. जयपुर में दिल्ली से अफगानी ड्राई फ्रूट्स मंगवाए जाते हैं.

पढ़ें- Exclusive: अफगानी नागरिकों ने Etv Bharat के जरिये लगाई भारत सरकार से गुहार...कहा- 'न अमेरिका, न पाकिस्तान..सिर्फ भारत कर सकता है अफगान की मदद'

भाटिया ने बताया कि आज अफगानिस्तान में तालिबानी शासन (Taliban regime) काबिज होने से ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में अचानक उछाल आया है. यहां ड्राई फ्रूट प्रति किलो करीब 250 से 500 तक महंगे हुए हैं.

अफगान संकट से सूखे मेवों में उछाल

ड्राई फ्रूटपूर्व दरवर्तमान दर
बादाम1400 से 16002200 से 2300
किशमिश800 से 1000 1000 से 1200
अंजीर600 से 800 1000 से 1200
मुनक्का800 से 10001000 से 1200
पिस्ता1600 से 1700 2000 से 2800

अफगानी पतलून एरम भी ट्रेंड में

ऐसा नहीं है कि अफगानिस्तान की खुशबू केवल ड्राई फ्रूट तक ही सीमित है. बल्कि राजधानी जयपुर में अफगानी पेंट और एरम (Afgani Harem) का भी अलग ही ट्रेंड है. शहर के बाजारों में महिलाओं और पुरुषों के लिए ये अफगानी पहनावा एरम काफी प्रचलित हो चला है. इसे खरीदने के लिए हर वर्ग के युवा इन दुकानों तक पहुंच रहे हैं. ये एरम न सिर्फ लड़के पसंद कर रहे हैं बल्कि लड़कियों में भी इसे लेकर दीवानगी है. खास अवसरों पर भी इसे पहना जाने लगा है.

ट्रेंड में अफगानी फैशन
अफगानी एरम पतलून

कॉटन और सिल्क (cotton and silk) में बने एरम जयपुर के बाजारों में 300 से 1200 रुपए तक मिल रहे हैं. विक्रेताओं ने बताया कि पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में आकर्षक होने के चलते इस अफगानी पोशाक का ट्रेंड बना हुआ है.

बहरहाल अफगानिस्तान में कई पीढ़ियों से रह रहे लोगों को अचानक अपना वतन छोड़ना पड़ रहा है. इनमें जो भारतवंशी है, वे यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की सभ्यता और संस्कृति जो उन भारतवंशियों में बसी हुई है, उसका प्रसार भी यहां होना तय है. ये भी संभव है कि काबुलीवाला और अफगानी पेंट्स के बाद यहां अफगान के कुछ और रंग बिखरते हुए नजर आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.