ETV Bharat / city

एसीबी की बड़ी कार्रवाईः बिलों के भुगतान के बदले 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते एईएन और जेईएन गिरफ्तार - Rajasthan News

बिलों के भुगतान की एवज में 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी (Jaipur ACB) ने समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan) के सहायत अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार किया है.

Samagra Shiksha Abhiyan engineers arrested, Jaipur new
जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:46 PM IST

जयपुर. एसीबी (Jaipur ACB) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता (AEN and JEN arrested in Jaipur) को 45000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने कार्रवाई की है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट जयपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई. इसमें बताया गया कि उसकी फर्म की ओर से श्रीगंगानगर में किए गए निर्माण कार्यों के 35 लाख रुपए के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में बतौर कमीशन 45 हजार रुपए मांगा जा रहा है. शिकायत में बताया कि कमिशन हरमीत सिंह सहायक अभियन्ता और रामप्रकाश कनिष्ठ अभियन्ता समग्र शिक्षा अभियान ने मांगी है. शिकायत में बताया कि ये रुपए उच्च अधिकारियों के लिए मांगे गए हैं.

यह भी पढ़ें. राष्ट्रीय प्रोजेक्ट निर्माण निगम का प्रोजेक्ट मैनेजर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन के बाद उप अधीक्षक सचिन शर्मा और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की. इसके तहक हरमीत सिंह सहायक अभियन्ता और रामप्रकाश कनिष्ठ अभियन्ता समग्र शिक्षा अभियान शिक्षा संकुल को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

कार्रवाई के दौरान आरोपियों की सरकारी गाड़ी से 3 लाख 30 हजार रुपए और बरामद हुए हैं. जिनके संबंध में विभाग के अधिशाषी अभियंता और अन्य उच्च अधिकारियों के लिए कमीशन के रूप लिए जाने की बात सामने आई है. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों के निवास और अन्य ठिकानो पर सर्च किया जा रहा है.

जयपुर. एसीबी (Jaipur ACB) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता (AEN and JEN arrested in Jaipur) को 45000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने कार्रवाई की है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट जयपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई. इसमें बताया गया कि उसकी फर्म की ओर से श्रीगंगानगर में किए गए निर्माण कार्यों के 35 लाख रुपए के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में बतौर कमीशन 45 हजार रुपए मांगा जा रहा है. शिकायत में बताया कि कमिशन हरमीत सिंह सहायक अभियन्ता और रामप्रकाश कनिष्ठ अभियन्ता समग्र शिक्षा अभियान ने मांगी है. शिकायत में बताया कि ये रुपए उच्च अधिकारियों के लिए मांगे गए हैं.

यह भी पढ़ें. राष्ट्रीय प्रोजेक्ट निर्माण निगम का प्रोजेक्ट मैनेजर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन के बाद उप अधीक्षक सचिन शर्मा और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की. इसके तहक हरमीत सिंह सहायक अभियन्ता और रामप्रकाश कनिष्ठ अभियन्ता समग्र शिक्षा अभियान शिक्षा संकुल को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

कार्रवाई के दौरान आरोपियों की सरकारी गाड़ी से 3 लाख 30 हजार रुपए और बरामद हुए हैं. जिनके संबंध में विभाग के अधिशाषी अभियंता और अन्य उच्च अधिकारियों के लिए कमीशन के रूप लिए जाने की बात सामने आई है. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों के निवास और अन्य ठिकानो पर सर्च किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.