जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 2 अक्टूबर से प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान की खास बात यह है कि बैंड बाजे की धुन पर इसमें 20 परिवारों को पट्टे बांटकर इसकी शुरुआत की जा रही है. राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास से करेंगे.
प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियां को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने UDH और LSG की कैबिनेट एंपावर्ड कमेटी की बैठक ली. बैठक में UDH और LSG के विभिन्न प्रकरणों पर विचार किया गया. इसके साथ ही आयोजन को कैसे भव्य और आकर्षक बनाया जाए इसको लेकर रॉड मैप तैयार किया गया. बैठक में तय हुआ कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में 20 परिवारों को पट्टे दिए जाएंगे.
खास बात यह है कि 22 गोदाम सर्किल से आवभगत के साथ अभियान को आगे ले जाया जाएगा. इन परिवारों को बैंड बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल यानी मुख्यमंत्री निवास तक ले जाया जाएगा. दरअसल प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान की कमान भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद संभाली हुई है.
यही वजह है कि लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान का फीडबैक ले रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी मंत्रियों को भी अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर शिविरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं.
माना यह भी जा था है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 अक्टूबर के प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान का औचक निरीक्षण करने हेलिकॉप्टर से जाने वाले हैं. जहां वे ऑन द स्पॉट शिविरों में जाकर लोगों से बात कर अभियान का फीडबैक लेंगे.