पटना: सुशांत सिंह मामले में आइपीएस अधिकारी को क्वॉरेंटाइन करने का मामला अब पेचीदा होता जा रहा है. आईजी संजय कुमार के बाद अब एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बीएमसी को पत्र लिखा है.
![ADG Police Headquarters Jitendra Kumar, BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8319974_letter.jpg)
एसपी को मुक्त करने की मांग
एडीजी ने बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखा है. दो पन्नों के पत्र में एडीजी पुलिस मुख्यालय ने बीएमसी से पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को क्वॉरेंटाइन से मुक्त करने की मांग की है.
पढ़ें- बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में महिला आयोग ने डीसीपी से जवाब मांगा
क्वॉरेंटाइन में है एसपी विनय तिवारी
इससे पहले गुरुवार सुबह मुंबई गई बिहार पुलिस की 4 सदस्यीय टीम पटना लौट आई है. टीम ने आईजी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. लेकिन एसपी विनय तिवारी अब भी क्वॉरेंटाइन में ही है.