जयपुर. एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सतवीर सिंह, ललित शर्मा पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप सोनी और रजनीश ने भी एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक के साथ कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के परिवारजनों से मुलाकात की. राजधानी जयपुर के सांगानेरी गेट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव आने पर उसके तीन बच्चों को संभालने से रिश्तेदारों ने भी मुंह मोड़ लिया, जिसके बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश बच्चों से मिलने और उनका हौसला अफजाई करने के लिए खुद कांस्टेबल के क्वार्टर पर पहुंचे और बच्चों की सार संभाल के लिए एक-एक महिला कांस्टेबल की दिन-रात की ड्यूटी भी लगाई गई है.
कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के बच्चों का टेस्ट भी करवाया गया है. जांच रिपोर्ट के लिए सैंपल भेजे गए हैं. 2 दिन पहले ही सांगानेरी गेट नाकाबंदी में तैनात कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. कांस्टेबल के क्वार्टर पर उसके तीन छोटे बच्चे अकेले ही रह गए. जयपुर में रहने वाले कांस्टेबल के रिश्तेदारों ने भी बच्चों की सार संभाल से इनकार कर दिया. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कांस्टेबल के बच्चों के लिए खाने-पीने और सार संभाल की व्यवस्था की और बच्चों को विश्वास दिलाया कि जल्द उनके पिता स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे.
पढ़ेंः जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान
एसएमएस अस्पताल में भर्ती कांस्टेबल ने ठीक होते ड्यूटी ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर गर्व है. जो अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं. यह सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, इनके बच्चे हमारे बच्चों की तरह हैं. उन्हें कभी परेशानी नहीं होने देंगे.