ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के बच्चों से मिले एडिशनल पुलिस कमिश्नर, बढ़ाया हौसला - in jaipur Additional Police Commissioner Traffic

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के घर पहुंचकर उनके बच्चों से मुलाकात की. साथ ही कमिश्नर ने बच्चों को विशेष सावधानी बरतने और किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत संपर्क करने के लिए कहा.

jaipur news  corona positive constable  Additional Police Commissioner Traffic Rahul Prakash  in jaipur Additional Police Commissioner Traffic  corona positive constable in jaipur
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बच्चों का बढ़ाया हौसला
author img

By

Published : May 2, 2020, 3:27 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:50 PM IST

जयपुर. एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सतवीर सिंह, ललित शर्मा पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप सोनी और रजनीश ने भी एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक के साथ कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के परिवारजनों से मुलाकात की. राजधानी जयपुर के सांगानेरी गेट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव आने पर उसके तीन बच्चों को संभालने से रिश्तेदारों ने भी मुंह मोड़ लिया, जिसके बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश बच्चों से मिलने और उनका हौसला अफजाई करने के लिए खुद कांस्टेबल के क्वार्टर पर पहुंचे और बच्चों की सार संभाल के लिए एक-एक महिला कांस्टेबल की दिन-रात की ड्यूटी भी लगाई गई है.

कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के बच्चों का टेस्ट भी करवाया गया है. जांच रिपोर्ट के लिए सैंपल भेजे गए हैं. 2 दिन पहले ही सांगानेरी गेट नाकाबंदी में तैनात कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. कांस्टेबल के क्वार्टर पर उसके तीन छोटे बच्चे अकेले ही रह गए. जयपुर में रहने वाले कांस्टेबल के रिश्तेदारों ने भी बच्चों की सार संभाल से इनकार कर दिया. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कांस्टेबल के बच्चों के लिए खाने-पीने और सार संभाल की व्यवस्था की और बच्चों को विश्वास दिलाया कि जल्द उनके पिता स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे.

पढ़ेंः जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान

एसएमएस अस्पताल में भर्ती कांस्टेबल ने ठीक होते ड्यूटी ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर गर्व है. जो अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं. यह सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, इनके बच्चे हमारे बच्चों की तरह हैं. उन्हें कभी परेशानी नहीं होने देंगे.

जयपुर. एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सतवीर सिंह, ललित शर्मा पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप सोनी और रजनीश ने भी एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक के साथ कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के परिवारजनों से मुलाकात की. राजधानी जयपुर के सांगानेरी गेट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव आने पर उसके तीन बच्चों को संभालने से रिश्तेदारों ने भी मुंह मोड़ लिया, जिसके बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश बच्चों से मिलने और उनका हौसला अफजाई करने के लिए खुद कांस्टेबल के क्वार्टर पर पहुंचे और बच्चों की सार संभाल के लिए एक-एक महिला कांस्टेबल की दिन-रात की ड्यूटी भी लगाई गई है.

कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के बच्चों का टेस्ट भी करवाया गया है. जांच रिपोर्ट के लिए सैंपल भेजे गए हैं. 2 दिन पहले ही सांगानेरी गेट नाकाबंदी में तैनात कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. कांस्टेबल के क्वार्टर पर उसके तीन छोटे बच्चे अकेले ही रह गए. जयपुर में रहने वाले कांस्टेबल के रिश्तेदारों ने भी बच्चों की सार संभाल से इनकार कर दिया. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कांस्टेबल के बच्चों के लिए खाने-पीने और सार संभाल की व्यवस्था की और बच्चों को विश्वास दिलाया कि जल्द उनके पिता स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे.

पढ़ेंः जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान

एसएमएस अस्पताल में भर्ती कांस्टेबल ने ठीक होते ड्यूटी ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर गर्व है. जो अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं. यह सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, इनके बच्चे हमारे बच्चों की तरह हैं. उन्हें कभी परेशानी नहीं होने देंगे.

Last Updated : May 24, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.