ETV Bharat / city

एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ने राजस्थान NCC के कामों को सराहा, कैडेट्स का मनोबल भी बढ़ाया

एनसीसी नई दिल्ली के अतिरिक्त महानिदेशक (Additional Director General of NCC) सेना मेडल प्राप्त मेजर जनरल पी एस सेहरावत (Major General PS Sherawat Rajasthan Visit) दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहे. जयपुर पहुंचने पर एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक एलके जैन सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की.

मेजर जनरल पी एस सेहरावत
मेजर जनरल पी एस सेहरावत
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 10:10 PM IST

जयपुर. नेशनल कैडेट कोर एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल पीएस सेहरावत दो दिन प्रदेश के दौरे (Major General PS Sherawat Rajasthan Visit) पर रहे. अपने दो दौरे के दौरान मेजर जनरल सेहरावत में एनसीसी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया और यहां की एनसीसी गतिविधियों की जानकारी भी ली. जयपुर पहुंचने पर एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक एलके जैन सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की.

मेजर जनरल सेहरावत ने शुक्रवार को बनीपार्क स्थित एनसीसी निदेशालय में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर कोटा के ग्रुप कमांडरों के साथ बैठक कर राजस्थान एनसीसी में चल रही आर्मी, एयर और नेवी विंग की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की. राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एलके जैन ने सेहरावत को राजस्थान में एनसीसी के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. सेहरावत ने राजस्थान एनसीसी गतिविधियों की सराहना भी की.

एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ने राजस्थान NCC के कामों को सराहा

यह भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगे NCC के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल पीएस सेहरावत , उच्चाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक एलके जेन ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक सेहरावत को एनसीसी के फोकस एरिया के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने केंद्र की योजनाओं के बारे में भी बताया. मेजर जनरल सेहरावत ने एनसीसी अधिकारियों की समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली और इसके समाधान का भी भरोसा दिलाया. जैन ने कहा कि कोविड के कारण एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग अधूरी रह गई है. उसको किस तरह से पूरा किया जाए इस पर भी यह सेहरावत के साथ चर्चा की गई है.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान के NCC कैडेट्स ने फ्लैग एरिया में हासिल किया पहला स्थान, श्रेष्ठा बेस्ट कैडेट

सेहरावत ने निदेशालय के अधीन चल रहे एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जयपुर, प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी, प्रथम राजस्थान गर्ल्स बटालियन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें एनसीसी कैडेट्स की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद दोनों यूनिटों के कमान अधिकारी कर्नल एनके यादव एवं लेफ्टिनेंट कर्नल भवानी सिंह ने अपनी अपनी यूनिट में चल रही गतिविधियों के साथ-साथ उपलब्धियों से अवगत कराया.

बनीपार्क स्थित राजस्थान निदेशालय में अधिकारियों और एनसीसी कैडेट से चर्चा करते हुए सेहरावत ने कहा कि यदि समस्याएं हैं तो उनका समाधान भी जरूर होगा. जो भी संसाधन उपलब्ध हैं उनका अच्छे से अच्छा उपयोग करना चाहिए ताकि एनसीसी के कैडेट आगे बढ़ सकें.

जयपुर. नेशनल कैडेट कोर एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल पीएस सेहरावत दो दिन प्रदेश के दौरे (Major General PS Sherawat Rajasthan Visit) पर रहे. अपने दो दौरे के दौरान मेजर जनरल सेहरावत में एनसीसी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया और यहां की एनसीसी गतिविधियों की जानकारी भी ली. जयपुर पहुंचने पर एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक एलके जैन सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की.

मेजर जनरल सेहरावत ने शुक्रवार को बनीपार्क स्थित एनसीसी निदेशालय में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर कोटा के ग्रुप कमांडरों के साथ बैठक कर राजस्थान एनसीसी में चल रही आर्मी, एयर और नेवी विंग की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की. राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एलके जैन ने सेहरावत को राजस्थान में एनसीसी के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. सेहरावत ने राजस्थान एनसीसी गतिविधियों की सराहना भी की.

एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ने राजस्थान NCC के कामों को सराहा

यह भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगे NCC के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल पीएस सेहरावत , उच्चाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक एलके जेन ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक सेहरावत को एनसीसी के फोकस एरिया के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने केंद्र की योजनाओं के बारे में भी बताया. मेजर जनरल सेहरावत ने एनसीसी अधिकारियों की समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली और इसके समाधान का भी भरोसा दिलाया. जैन ने कहा कि कोविड के कारण एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग अधूरी रह गई है. उसको किस तरह से पूरा किया जाए इस पर भी यह सेहरावत के साथ चर्चा की गई है.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान के NCC कैडेट्स ने फ्लैग एरिया में हासिल किया पहला स्थान, श्रेष्ठा बेस्ट कैडेट

सेहरावत ने निदेशालय के अधीन चल रहे एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जयपुर, प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी, प्रथम राजस्थान गर्ल्स बटालियन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें एनसीसी कैडेट्स की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद दोनों यूनिटों के कमान अधिकारी कर्नल एनके यादव एवं लेफ्टिनेंट कर्नल भवानी सिंह ने अपनी अपनी यूनिट में चल रही गतिविधियों के साथ-साथ उपलब्धियों से अवगत कराया.

बनीपार्क स्थित राजस्थान निदेशालय में अधिकारियों और एनसीसी कैडेट से चर्चा करते हुए सेहरावत ने कहा कि यदि समस्याएं हैं तो उनका समाधान भी जरूर होगा. जो भी संसाधन उपलब्ध हैं उनका अच्छे से अच्छा उपयोग करना चाहिए ताकि एनसीसी के कैडेट आगे बढ़ सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.