जयपुर. राजधानी जयपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए जयपुर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अक्टूबर 2019 से लगातार जारी है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों से तकरीबन 30 लाख रुपए की नगदी बरामद की है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप को लेकर हमारे संवाददाता विनय पंत ने की एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी से खास बात...
पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक तकरीबन 150 वाहन सीज किए जा चुके हैं. जिनमें 60 लग्जरी वाहन, 2 बड़े वाहन और 80 से अधिक बाइक और स्कूटी शामिल हैं. जयपुर पुलिस ने न केवल मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बड़े तस्करों को दबोचा बल्कि पैडलर और सप्लायर्स पर भी नकेल कसी.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर राजधानी जयपुर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए 23 अक्टूबर 2019 से ऑपरेशन क्लीन स्वीप की शुरुआत की गई. जिसके तहत अब तक एनडीपीएस एक्ट में 551 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुल 703 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
हर उम्र के लोग मादक पदार्थों की तस्करी में मिले लिप्त
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए 703 तस्करों में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हैं. इस दौरान की गई कार्रवाई में 4 नाबालिग भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाए गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 100 महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं 18 से 60 साल की उम्र तक की हैं.
![jaipur police in action, operation clean sweep, operation clean sweep jaipur police, ndps act jaipur, एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी इंटरव्यू, Additional DCP Crime Suilesh Chaudhary Interview](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10624579_kjdkjfkdfj.jpg)
पढ़ें- बिहारी केवल मजदूर नहीं हैं, वह दिशा और दशा दोनों तय करते हैं: शाहनवाज हुसैन
इसके साथ ही 603 पुरुष मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किए गए हैं. जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक है. मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त जो महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं वह अधिकतर सांसी जाति की हैं जो पारंपरिक रूप से यह कार्य कर रही हैं.
विभिन्न राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क हुआ उजागर
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत की गई कार्रवाई में अलग-अलग तरह के मादक पदार्थ जब्त किए गए. जिन की तस्करी का नेटवर्क विभिन्न राज्यों से जुड़ा हुआ पाया गया. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के साथ ही सभी थाना पुलिस कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं.
इस दौरान पुलिस ने गांजा, अफीम, चरस, स्मैक, डोडा पोस्त, कोकेन, एमडीएमए ड्रग, ब्राउन शुगर, एलएसडी ड्रग्स, कोडेक्स फास्फेट सिरप आदि मादक पदार्थ जप्त किए. जब इन मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क खंगाला गया तो उड़ीसा, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, हिमाचल प्रदेश, मुंबई और नई दिल्ली से तस्करों के तार जुड़े हुए पाए गए.
यहां से लाई जा रही नशे की खेप
![jaipur police in action, operation clean sweep, operation clean sweep jaipur police, ndps act jaipur, एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी इंटरव्यू, Additional DCP Crime Suilesh Chaudhary Interview](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10624579_kjdkfd.jpg)
![jaipur police in action, operation clean sweep, operation clean sweep jaipur police, ndps act jaipur, एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी इंटरव्यू, Additional DCP Crime Suilesh Chaudhary Interview](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10624579_kjd.jpg)