जयपुर. अभिनेता राजीव खंडेलवाल शुक्रवार जयपुर भ्रमण पर रहे. एक्टर राजीव खंडेलवाल झालाना लेपर्ड सफारी पार्क पहुंचे और लेपर्ड रिजर्व के वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. सबसे पहले उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली.
अभिनेता राजीव खंडेलवाल और उनकी टीम ने झालाना लेपर्ड सफारी के भ्रमण का लुत्फ उठाया. भ्रमण के दौरान झालाना लेपर्ड रिजर्व के विभिन्न रूट्स पर लेपर्ड की साइटिंग की. इसके साथ ही अभिनेता खंडेलवाल ने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार हौदी का भी भ्रमण किया. उन्होंने शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखा और जमकर तारीफ की.
पढ़ेंः Special: दिवाली पर सूने पड़े हैं पर्यटन स्थल, बेरोजगार बैठे हैं टूरिस्ट गाइड
इस दौरान उन्होंने सैकड़ों फोटो भी ली जो झालाना जंगल को अलग अलग एंगल से शूट किया. अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने कहा कि जयपुर शहर के बीचोंबीच घना जंगल बना हुआ इसकी मुझे जानकारी नहीं थी. लेकिन यहां आने पर मुझे जंगल की जानकारी मिली. जयपुर के बीचोंबीच झालाना लेपर्ड सफारी जंगल काफी अदभुद है. इसको देखकर बहुत खुशी मिली है. उन्होंने कहा कि अगली बार जब कभी भी जयपुर आना होगा तो झालाना लेपर्ड सफारी का भ्रमण जरूर करुंगा. इसके साथ ही अभिनेता खंडेलवाल ने मौजूद वन विभाग के फॉरेस्टर और वन रक्षकों को धन्यवाद देते हुए जंगल को बहुत ही खूबसूरत बताया.