ETV Bharat / city

एक्टर प्रिंस नरूला कल आएंगे गुलाबीनगर, देंगे लाइव परफॉर्मेंस - द ब्लैक बॉक्स क्लब

बिग बॉस विनर और एमटीवी रोडीज फेम एक्टर प्रिंस नरूला बुधवार को पिंकसिटी जयपुर आएंगे. जहां वो टोंक रोड स्थित द ब्लैक बॉक्स क्लब में आयोजित होने वाले इवेंट में शिरकत करेंगे.

jaipur news, Actor Prince Narula
एक्टर प्रिंस नरूला कल आएंगे गुलाबीनगर
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर. बिग बॉस विनर और एमटीवी रोडीज फेम एक्टर प्रिंस नरूला बुधवार को पिंकसिटी जयपुर आएंगे. जहां वो टोंक रोड स्थित द ब्लैक बॉक्स क्लब में आयोजित होने वाले इवेंट में शिरकत करेंगे. दी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रिंस जुदा अंदाज में दिखेंगे.

इवेंट ऑर्गेनाइजर राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब प्रिंस नरूला जयपुर में पहली बार किसी इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे. जहां प्रिंस पंजाबी व बॉलीवुड म्यूजिक बिट्स पर जयपुराइट्स को चीयर करेंगे. इस दौरान प्रिंस नरूला का लेटेस्ट सॉन्ग रोडीज एंथम भी रिलीज किया जाएगा. जहां प्रिंस अपने ही अंदाज में अपने फैन्स का हाई बिट्स म्यूजिक पर मनोरंजन करते हुए दिखेंगे.

यह भी पढ़ें- Budget Special: अभिभावक और स्कूल संचालकों को राहत की उम्मीद...युवाओं को नौकरी की आस

बता दें कि एक्टर प्रिंस नरूला शो नच बलिए, स्प्लिट्सविला, नागिन, जय वीरू, जीरो फिगर तेरा, गोल्डी गोल्डन, ये कहा जा गए हम, कलेश, बढ़ो बहू और लाल इश्क जैसे कई डांस शो, टीवी सीरियल्स और म्यूजिक वीडियो एलबम्स में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके है.

जयपुर. बिग बॉस विनर और एमटीवी रोडीज फेम एक्टर प्रिंस नरूला बुधवार को पिंकसिटी जयपुर आएंगे. जहां वो टोंक रोड स्थित द ब्लैक बॉक्स क्लब में आयोजित होने वाले इवेंट में शिरकत करेंगे. दी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रिंस जुदा अंदाज में दिखेंगे.

इवेंट ऑर्गेनाइजर राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब प्रिंस नरूला जयपुर में पहली बार किसी इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे. जहां प्रिंस पंजाबी व बॉलीवुड म्यूजिक बिट्स पर जयपुराइट्स को चीयर करेंगे. इस दौरान प्रिंस नरूला का लेटेस्ट सॉन्ग रोडीज एंथम भी रिलीज किया जाएगा. जहां प्रिंस अपने ही अंदाज में अपने फैन्स का हाई बिट्स म्यूजिक पर मनोरंजन करते हुए दिखेंगे.

यह भी पढ़ें- Budget Special: अभिभावक और स्कूल संचालकों को राहत की उम्मीद...युवाओं को नौकरी की आस

बता दें कि एक्टर प्रिंस नरूला शो नच बलिए, स्प्लिट्सविला, नागिन, जय वीरू, जीरो फिगर तेरा, गोल्डी गोल्डन, ये कहा जा गए हम, कलेश, बढ़ो बहू और लाल इश्क जैसे कई डांस शो, टीवी सीरियल्स और म्यूजिक वीडियो एलबम्स में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.