जयपुर. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश के तमाम रेंज आईजी और तमाम जिला एसपी की कोरोना वायरस की रोकथाम सहित अन्य गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक ली.
बैठक के दौरान डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से लागू किए गए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश सहित विभिन्न प्रावधानों की अनुपालना कराने के लिए निर्देश दिए. इसके साथ ही लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बैठक के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन महामारी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए और उसके साथ ही लॉकडाउन की अवहेलना करते हुए अकारण घूमने वाले लोगों के वाहन सीज करने के निर्देश जारी किए.
डीजीपी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स पर होने वाले हमलों के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाए और हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने मजदूर, बुजुर्ग और बच्चों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी यथासंभव मदद करने के निर्देश दिए.
डीजीपी ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान नियमों की पालना करने, मास्क लगाकर बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार में लगे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने की अपील भी की.