ETV Bharat / city

DGP ने दिए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश - covid 19 news

देश में तेजी से फैलते जा रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर सभंव प्रयास कर रही है. वहीं, जयपुर में गुरुवार को डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने वीडियो कांफ्रेंस से प्रदेश के सभी रेंज आईजी और जिला एसपी की कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक ली.

राजस्थान की खबर, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : May 22, 2020, 1:17 AM IST

जयपुर. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश के तमाम रेंज आईजी और तमाम जिला एसपी की कोरोना वायरस की रोकथाम सहित अन्य गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक ली.

बैठक के दौरान डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से लागू किए गए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश सहित विभिन्न प्रावधानों की अनुपालना कराने के लिए निर्देश दिए. इसके साथ ही लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

राजस्थान की खबर, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर होगी कार्रवाई

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बैठक के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन महामारी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए और उसके साथ ही लॉकडाउन की अवहेलना करते हुए अकारण घूमने वाले लोगों के वाहन सीज करने के निर्देश जारी किए.

डीजीपी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स पर होने वाले हमलों के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाए और हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने मजदूर, बुजुर्ग और बच्चों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी यथासंभव मदद करने के निर्देश दिए.

डीजीपी ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान नियमों की पालना करने, मास्क लगाकर बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार में लगे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने की अपील भी की.

जयपुर. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश के तमाम रेंज आईजी और तमाम जिला एसपी की कोरोना वायरस की रोकथाम सहित अन्य गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक ली.

बैठक के दौरान डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से लागू किए गए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश सहित विभिन्न प्रावधानों की अनुपालना कराने के लिए निर्देश दिए. इसके साथ ही लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

राजस्थान की खबर, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर होगी कार्रवाई

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बैठक के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन महामारी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए और उसके साथ ही लॉकडाउन की अवहेलना करते हुए अकारण घूमने वाले लोगों के वाहन सीज करने के निर्देश जारी किए.

डीजीपी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स पर होने वाले हमलों के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाए और हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने मजदूर, बुजुर्ग और बच्चों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी यथासंभव मदद करने के निर्देश दिए.

डीजीपी ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान नियमों की पालना करने, मास्क लगाकर बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार में लगे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने की अपील भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.