ETV Bharat / city

जयपुर में चिकित्सा विभाग की 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत कार्रवाई, अवधिपार वाले खाद्य पदार्थ किए नष्ट - केंद्रीय खाद्य सुरक्षा दल

जयपुर में मंगलवार को चिकित्सा विभाग ने शद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की है. टीम ने एक होटल पर एक्सपायर वस्तुओं को नष्ट करवाया और नोटिस भी जारी किया है.

Action under the war campaign for the pure in Jaipur
जयपुर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:02 PM IST

जयपुर. मिलावट को लेकर चिकित्सा विभाग की टीम ने 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत राजधानी में कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने सीतापुरा स्थित एक होटल में कार्रवाई की जहां अवधि पार खाने-पीने की वस्तुओं को नष्ट करवाया गया और होटल को नोटिस भी जारी किया.

चिकित्सा विभाग के आयुक्त डॉ. केके शर्मा के निर्देशन में केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दिया कार्रवाई को अंजाम. डॉ. केके शर्मा ने बताया की सीतापुरा स्थिल एक होटल में चेकिंग की गई. होटल के कीचन और बैकरी में ब्रेड, दूध ,व्हाइट चीज , टमैटो जूस ,चीज अवधि पार पाए गए. इस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर सभी खाद्य वस्तुओं को नष्ट करवाया.

पढ़ें. विशेष स्कूलों में संसाधनों की कमी पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने लिया संज्ञान, निरीक्षण करके रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

साथ ही होटल के निरीक्षण के दौरान अन्य कमियां भी पाई गई. इसको लेकर एफएसएस (ए) 2006 के नियम 32 के तहत इंप्रूवमेंट नोटिस होटल को दिया गया. इसके अलावा मौके पर बिना डेट ऑफ पैकिंग के 75 पैकेट डेट्स के भी मिले जिनका नमूना लेकर शेष माल सीज किया गया और एक सेंपल पनीर का भी लिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. मिलावट को लेकर चिकित्सा विभाग की टीम ने 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत राजधानी में कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने सीतापुरा स्थित एक होटल में कार्रवाई की जहां अवधि पार खाने-पीने की वस्तुओं को नष्ट करवाया गया और होटल को नोटिस भी जारी किया.

चिकित्सा विभाग के आयुक्त डॉ. केके शर्मा के निर्देशन में केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दिया कार्रवाई को अंजाम. डॉ. केके शर्मा ने बताया की सीतापुरा स्थिल एक होटल में चेकिंग की गई. होटल के कीचन और बैकरी में ब्रेड, दूध ,व्हाइट चीज , टमैटो जूस ,चीज अवधि पार पाए गए. इस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर सभी खाद्य वस्तुओं को नष्ट करवाया.

पढ़ें. विशेष स्कूलों में संसाधनों की कमी पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने लिया संज्ञान, निरीक्षण करके रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

साथ ही होटल के निरीक्षण के दौरान अन्य कमियां भी पाई गई. इसको लेकर एफएसएस (ए) 2006 के नियम 32 के तहत इंप्रूवमेंट नोटिस होटल को दिया गया. इसके अलावा मौके पर बिना डेट ऑफ पैकिंग के 75 पैकेट डेट्स के भी मिले जिनका नमूना लेकर शेष माल सीज किया गया और एक सेंपल पनीर का भी लिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.