जयपुर. मिलावट को लेकर चिकित्सा विभाग की टीम ने 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत राजधानी में कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने सीतापुरा स्थित एक होटल में कार्रवाई की जहां अवधि पार खाने-पीने की वस्तुओं को नष्ट करवाया गया और होटल को नोटिस भी जारी किया.
चिकित्सा विभाग के आयुक्त डॉ. केके शर्मा के निर्देशन में केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दिया कार्रवाई को अंजाम. डॉ. केके शर्मा ने बताया की सीतापुरा स्थिल एक होटल में चेकिंग की गई. होटल के कीचन और बैकरी में ब्रेड, दूध ,व्हाइट चीज , टमैटो जूस ,चीज अवधि पार पाए गए. इस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर सभी खाद्य वस्तुओं को नष्ट करवाया.
साथ ही होटल के निरीक्षण के दौरान अन्य कमियां भी पाई गई. इसको लेकर एफएसएस (ए) 2006 के नियम 32 के तहत इंप्रूवमेंट नोटिस होटल को दिया गया. इसके अलावा मौके पर बिना डेट ऑफ पैकिंग के 75 पैकेट डेट्स के भी मिले जिनका नमूना लेकर शेष माल सीज किया गया और एक सेंपल पनीर का भी लिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.