ETV Bharat / city

नशा तस्करों पर CST की कार्रवाई: जयपुर से 8 नशा तस्कर गिरफ्तार, गली-मोहल्लों में छोटी-छोटी दुकान लगाकर करते थे मादक पदार्थों की तस्करी - राजस्थान पुलिस

राजधानी जयपुर में नशे की तस्करी करने वाले गिरोह लगातार पनप रहे हैं. नशा तस्कर गली मोहल्ले और शिक्षण संस्थान के आस-पास छोटी-छोटी दुकाने लगाते हैं और फिर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने राजधानी से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

jaipur news
जयपुर से 8 नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 4:35 PM IST

जयपुर. नशे के खिलाफ जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कई शिक्षण संस्थाओं, गली मोहल्लों में फुटकर विक्रेताओं की ओर से मादक पदार्थ बेचने की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने राजधानी के करणी विहार, मानसरोवर, गांधीनगर और जवाहर सर्किल थाना इलाके में तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही पुलिस ने 555 ग्राम गांजा और कई ब्रांड की तकरीबन 400 शराब की बोतलों के साथ तस्करी में प्रयुक्त 3 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं.

पुलिस ने करणी विहार थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर संजय सिंह लोधा को देसी और अंग्रेजी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार से मानसरोवर थाना इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी और बेचने करते हुए आरोपी हरिराम जाट को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 85 ग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है.

पढ़ें- गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत: परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप

गांधीनगर थाना इलाके में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थ तस्कर दिनेश गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दिनेश गुर्जर के पास से 470 ग्राम बरामद किया. वही जवाहर सर्किल थाना इलाके में 5 शराब तस्कर ओंकार मल मीणा, पांचू राम मीणा, प्रवीण, इलियास मोहम्मद और अजय मीणा को पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में गिफ्तार किया है. तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई. फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी तस्करों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है. तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हुए अन्य बदमाशों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर. नशे के खिलाफ जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कई शिक्षण संस्थाओं, गली मोहल्लों में फुटकर विक्रेताओं की ओर से मादक पदार्थ बेचने की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने राजधानी के करणी विहार, मानसरोवर, गांधीनगर और जवाहर सर्किल थाना इलाके में तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही पुलिस ने 555 ग्राम गांजा और कई ब्रांड की तकरीबन 400 शराब की बोतलों के साथ तस्करी में प्रयुक्त 3 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं.

पुलिस ने करणी विहार थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर संजय सिंह लोधा को देसी और अंग्रेजी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार से मानसरोवर थाना इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी और बेचने करते हुए आरोपी हरिराम जाट को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 85 ग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है.

पढ़ें- गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत: परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप

गांधीनगर थाना इलाके में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थ तस्कर दिनेश गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दिनेश गुर्जर के पास से 470 ग्राम बरामद किया. वही जवाहर सर्किल थाना इलाके में 5 शराब तस्कर ओंकार मल मीणा, पांचू राम मीणा, प्रवीण, इलियास मोहम्मद और अजय मीणा को पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में गिफ्तार किया है. तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई. फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी तस्करों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है. तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हुए अन्य बदमाशों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.