जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई (Custom Department Action at Jaipur airport) को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग की कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी मुद्रा पकड़ी है. टीम ने दुबई जा रहे यात्री से 1,30,200 UAE दिरहम बरामद किए हैं. भारतीय मुद्रा में मूल्य 25 लाख 58 हजार 430 रुपए है. कस्टम एक्ट और FEMA के तहत विदेशी मुद्रा जब्त की गई है. यात्री अवैध विदेशी मुद्रा को ट्रॉली बैग में छुपाकर जा रहा था.
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को रोका. यात्री स्पाइसजेट फ्लाइट नंबर एसजी 714 से दुबई जा रहा था. वह अहमदाबाद से जयपुर आया था. एक्स-रे मशीन में उसके चेक-इन बैगेज की जांच करने पर कुछ वस्तुएं संदिग्ध लगी. ट्रॉली बैग चेक किया गया तो कुछ मुद्रा छुपी होने का संकेत मिला. पूछताछ करने पर यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
इसके बाद टीम ने बैग को काटकर जांच की. जिसमें से 1,30,200 यूएई दिरहम बरामद किए गए. भारतीय मुद्रा में मूल्य ₹25,58,430 है. तस्करी की गई विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों और फेमा के तहत जब्त (Custom Department Action at Jaipur airport) किया गया है. कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है. पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा कहां से लाई गई थी और कहां पर पहुंचानी थी. कस्टम विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.