जयपुर. 8 जून तक लॉकडाउन को बढ़ने के बाद जयपुर पुलिस इसकी सख्ती से पालना कराने के लिए जुटी हुई है. शहर में 300 से भी ज्यादा अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी किस तरह से वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं, इसका जायजा लेने के लिए कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने चारों जिलों के डीसीपी को निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) राहुल प्रकाश ने भी मंगलवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नाकाबंदी पॉइंट का दौरा किया. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश भी जारी किए गए.
पढ़ें: यास तूफान के बीच राजस्थान में सूर्य देव ने दिखाए तेवर, कई शहरों में पारा 40 के पार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) राहुल प्रकाश ने बताया कि गृह विभाग ने जो गाइडलाइंस जारी की गई है, उसकी सख्ती से पालना करवाई जा रही है. वीकेंड कर्फ्यू की अवधि को अब शुक्रवार शाम से मंगलवार सुबह तक के लिए बढ़ाया गया है. इसके साथ ही जो व्यवस्थाएं पहले से चली आ रही हैं, वो सभी समान रहेंगी. लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए शहर में नाकाबंदी को और भी सख्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए चारों जिलों के डीसीपी को अपने-अपने जिलों में लगातार नाकाबंदी पॉइंट की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर स्कैन किया जाएगा RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट का QR कोड
वहीं, मंगलवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ (एंड ऑर्डर) राहुल प्रकाश ने भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नाकाबंदी पॉइंट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बिना बत्ती लगी गाड़ी से अलग-अलग नाकाबंदी पॉइंट से गुजरे. इस दौरान अनेक नाकाबंदी पॉइंट पर उनकी कार को पुलिसकर्मियों ने रुकवाकर चेक नहीं किया. वहीं, नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी दूर खड़े होकर मोबाइल चलाते हुए और आपस में बात करते हुए मिले. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले 15 से अधिक पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए. इसके साथ ही जिन नाकाबंदी पॉइंट पर पुलिसकर्मियों ने पूरी तत्परता के साथ गाड़ी को रोककर चेकिंग की, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने उनकी पीठ थपथपाई.