जयपुर. त्योहार के सीजन को देखते हुए मिलावटखोरी का कारोबार चरम है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद मिलावटखोरों पर कार्रवाई के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में भी तेजी आई है. इसी बीच मंगलवार को पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने जयपुर के करणी विहार इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करणी पैलेस रोड पर एक बड़े गोदाम पर छापामारी की. यहांं बादाम, लोंग और जीरे में मिलावट करने की शिकायत पाई गई.
इस पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और टीम ने मौके से ड्राई फ्रूट्स व कई मसालों के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए. एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पुलिस और फूड सेफ्टी टीम ने करणी विहार स्थित एक फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां पर सूखे मेवों व मसालों की जांच की गई और उनके सैंपल लिए गए. जांच के दौरान यह पाया गया कि फैक्ट्री में खराब क्वालिटी के बादाम को फूड कलर और केमिकल के जरिए रंग रोगन कर चमकाया जा रहा था. इसी बादाम को बाजार में भी बेचा जा रहा था.
पढ़ें: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: जयपुर-बीकानेर में पकड़ा गया मिलावटी घी, एक आरोपी हिरासत में
वहीं, जीरे में सोया बीज मिलाने की गड़बड़ी भी पाई गई. पिछले करीब 8 महीने से चल रही इस फैक्ट्री को दिल्ली के दो कारोबारियों के साथ एक स्थानीय कारोबारी चला रहा था. टीम ने मौके से 700 किलो बादाम और 300 किलो जीरा सीज किया जो बिल्कुल भी खाने के योग्य नहीं है. इसके साथ ही फैक्ट्री से 2500 किलो बादाम, 750 किलो जीरा, 2000 किलो लौंग और 1500 किलो सफेद मिर्च के सैंपल लिए गए (Adulterated spices seized in Jaipur) हैं.