ETV Bharat / city

दुष्कर्म के बाद राजीनामे के लिए नहीं तैयार हुई पीड़िता, तो पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग - jaipur rape case

जयपुर में दुष्कर्म पीड़िता पर कई महीनों से फरार आरोपी ने दिवाली की शाम पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. मां को बचाने आई नाबालिग बेटी भी झुलस गई. पीड़िता 70 फीसदी झुलस चुकी है. पीड़ित महिला ने अप्रैल में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था तब से महिला पर राजीनामे के लिए दबाव बनाया जा रहा था.

jaipur rape case,  rape victim burn
जयपुर में रेप पीड़िता को आग लगाई
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 10:00 PM IST

जयपुर. राजधानी में दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का मामला सामने आया है. महिला को बचाने आई नाबालिग बेटी भी आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला 70 फीसदी तक झुलस चुकी है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं आरोपी के भी हाथ झुलस गए. पुलिस निगरानी में आरोपी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अप्रैल में नशीला पदार्थ खिलाकर आरोपी ने किया था महिला से दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ अप्रैल महीने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी और उसके परिजनों की ओर से पीड़ित महिला को धमकियां भी दी जा रही थी और मामले में राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा था. दिवाली के दिन आरोपी अचानक पीड़ित महिला के घर पहुंचा और दिवाली पूजन के समय महिला पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी.

पढे़ं: जयपुर: आमरण अनशन पर बैठी महिला स्कूल संचालक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मां को बचाने की कोशिश में नाबालिग बेटी भी झुलस गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला और उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया है. मामले में मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी पर पुलिस अस्पताल में नजर बनाए हुए है.

राजीनामे के लिए आरोपी पक्ष बना रहा था दबाव

इस पूरे घटनाक्रम के लिए पीड़ित पक्ष पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहा है. महिला के पति ने बताया कि अप्रैल में आरोपी ने उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन आरोपी फरार हो गया और उसके बाद से लगातार वो पीड़िता पर राजीनामे का दबाव बना रहा था. जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं की गई.

पुलिस ने क्या कहा...

कोतवाली थाना अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश भी दी गई, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया. कई महीनों बाद आरोपी दिवाली के दिन देर शाम अपने परिवार के लोगों के साथ पीड़ित महिला के घर पहुंचा और पीड़ित महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

पुलिस ने मुख्य आरोपी लेखराज, मनमोहन, रमेश चंद और कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस पर रिमांड लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजधानी में दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का मामला सामने आया है. महिला को बचाने आई नाबालिग बेटी भी आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला 70 फीसदी तक झुलस चुकी है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं आरोपी के भी हाथ झुलस गए. पुलिस निगरानी में आरोपी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अप्रैल में नशीला पदार्थ खिलाकर आरोपी ने किया था महिला से दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ अप्रैल महीने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी और उसके परिजनों की ओर से पीड़ित महिला को धमकियां भी दी जा रही थी और मामले में राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा था. दिवाली के दिन आरोपी अचानक पीड़ित महिला के घर पहुंचा और दिवाली पूजन के समय महिला पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी.

पढे़ं: जयपुर: आमरण अनशन पर बैठी महिला स्कूल संचालक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मां को बचाने की कोशिश में नाबालिग बेटी भी झुलस गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला और उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया है. मामले में मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी पर पुलिस अस्पताल में नजर बनाए हुए है.

राजीनामे के लिए आरोपी पक्ष बना रहा था दबाव

इस पूरे घटनाक्रम के लिए पीड़ित पक्ष पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहा है. महिला के पति ने बताया कि अप्रैल में आरोपी ने उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन आरोपी फरार हो गया और उसके बाद से लगातार वो पीड़िता पर राजीनामे का दबाव बना रहा था. जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं की गई.

पुलिस ने क्या कहा...

कोतवाली थाना अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश भी दी गई, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया. कई महीनों बाद आरोपी दिवाली के दिन देर शाम अपने परिवार के लोगों के साथ पीड़ित महिला के घर पहुंचा और पीड़ित महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

पुलिस ने मुख्य आरोपी लेखराज, मनमोहन, रमेश चंद और कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस पर रिमांड लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.