ETV Bharat / city

गेटेश्वर महादेव मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर पुलिस ने पिछले दिनों हुई गेटेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Jaipur police revealed theft, theft at Gateshwar Mahadev temple in Jaipur
गेटेश्वर महादेव मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 6:47 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में प्राचीन गेटेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी. पुलिस ने गेटेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव प्रचार के मुताबिक धरोहर बचाओ समिति जयपुर के संरक्षक भारत शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 21 अक्टूबर 2020 को रात्रि में गैटोर की छतरियां में स्थित 2000 वर्ष पुराने गेटेश्वर महादेव मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. बदमाशों ने मंदिर का शिखर तोड़ कर ध्वजा भी तोड़ दिया. चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर मंदिर का सामान चोरी कर लिया. सामान रखने की अलमारियों के ताले तोड़कर मंदिर की सामग्री, पीतल की घंटी, तांबे का लोटा, नगदी का डिब्बा भी चोरी कर ले गए.

पढ़ें- चूरू में अवैध देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार, अवैध हथियारों के नेटर्वक का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली में मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए सूचनाएं एकत्रित कर चोरी करने वाले आरोपी नाथू सिंह उर्फ अजय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

शातिर नकबजन गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने शातिर नकबजन कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी साजिद उर्फ बिल्ला एक शातिर नकबजन है और कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपी नकबजनी की वारदात का आदी है. आरोपी अकेले ही वारदात को अंजाम देता है और मोबाइल भी नहीं रखता है. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना जयसिंहपुरा खोर चौकी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में प्राचीन गेटेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी. पुलिस ने गेटेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव प्रचार के मुताबिक धरोहर बचाओ समिति जयपुर के संरक्षक भारत शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 21 अक्टूबर 2020 को रात्रि में गैटोर की छतरियां में स्थित 2000 वर्ष पुराने गेटेश्वर महादेव मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. बदमाशों ने मंदिर का शिखर तोड़ कर ध्वजा भी तोड़ दिया. चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर मंदिर का सामान चोरी कर लिया. सामान रखने की अलमारियों के ताले तोड़कर मंदिर की सामग्री, पीतल की घंटी, तांबे का लोटा, नगदी का डिब्बा भी चोरी कर ले गए.

पढ़ें- चूरू में अवैध देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार, अवैध हथियारों के नेटर्वक का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली में मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए सूचनाएं एकत्रित कर चोरी करने वाले आरोपी नाथू सिंह उर्फ अजय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

शातिर नकबजन गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने शातिर नकबजन कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी साजिद उर्फ बिल्ला एक शातिर नकबजन है और कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपी नकबजनी की वारदात का आदी है. आरोपी अकेले ही वारदात को अंजाम देता है और मोबाइल भी नहीं रखता है. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना जयसिंहपुरा खोर चौकी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.