जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने प्रताप नगर इलाके में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 20 मोबाइल, 4 लैपटॉप, एलईडी टीवी और डायरी में करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया (IPL betting busted in Jaipur) है. राजस्थान और गुजरात के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगाया जा रहा था.
डीसीपी क्राइम परिस देशमुख के मुताबिक राजस्थान और गुजरात के आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान करोड़ों रुपयों का सट्टा लगाते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोपालदास उर्फ गोल्डी, देवेन्द्र गौतम उर्फ कालू, पवन गोयल, रवि सिंधी और विरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी गोपाल दास की गौरव टावर के क्रिस्टल मॉल में दुकानें हैं, जो काफी दिनों से जगह बदल-बदल कर सट्टे का कारोबार चलाता है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम काफी दिनों से आरोपी का पीछा कर रही थी.
इसके अलावा आरोपी रवि सिन्धी प्रताप नगर के नन्दपुरी बी कॉलोनी में वेदांत हाईट्स के फ्लैट में सट्टे की खाईवाली और लगाईवाली का कार्य करता था. सट्टे की खाईवाली में काम में लिए जा रहे मोबाइल और वाईफाई मॉडम में विभिन्न नामों से विभिन्न कंपनियों की सिमें जारी करवाना सामने आया है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपियों ने सट्टे की पॉपुलर वेबसाइट्स का बेईमानी से डाटा प्राप्त कर स्वयं की वेबसाइट पर ऑललाइन सट्टा संचालित करना कबूला है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना है.