जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लाखों की ठगी के मामले में एक आरोपी (accused of Cyber Fraud arrested) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जाकिर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त और पूर्व आईएएस डीबी गुप्ता की पुत्रवधु के साथ आरोपियों ने साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी परिचित बनकर रुपए भेजने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था.
गिरफ्तार आरोपी फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खाते का प्रयोग कर ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और फर्जी सिम बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अनजान लोगों को कॉल कर परिचित होने का बहाना कर खाते में रुपये डलवाने का लालच देकर उन्हें क्यूआर कोड भेजकर उनके खाते से रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर ठगी करता था. आरोपी इस काम के लिए फर्जी सिम कार्ड और बैंक खाते का प्रयोग करता था.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जांच अधिकारी तूफान मल के मुताबिक इस संबंध में पीड़िता की ओर से 4 नवंबर 2021 को थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
रिपोर्ट में बताया गया था कि अज्ञात शक्स ने फोनकर खुद को उनके ससुर पूर्व आईएएस अधिकारी डीबी गुप्ता का दोस्त बताया. बातों के दौरान झांसे में लेकर आरोपी ने पैसों की जरूरत बताकर फोन पे और पेटीएम के जरिए 80 हजार रुपये उनसे अपने खाते में डलवा लिए. शक होने पर जब पीड़िता ने फोन किया तो आरोपी ने मोबाइल स्विच ऑफ था.
पढ़ें. सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डालने वालों की हो रही मॉनिटरिंग, जोधपुर में एक गिरफ्तार
पुलिस ने तकनीकी आधार पर छानबीन शुरू की और उत्तर प्रदेश से आरोपी मोहम्मद जाकिर को चिन्हित कर पकड़ने के प्रयास किए. पुलिस को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
जानकारी के अनुसार आरोपी लोगों को फोन पर उनके परिचित या परिचित के दोस्त बन कर फोन करते थे. कुछ मिनटों में फोन पर ही परिवार की पूरी जानकारी ले लिया करता था. बातों-बातों में पैसे की जरूरत बता कर उनसे कोई मजबूरी बताकर अर्जेंटली पैसा ट्रांसफर करा लेता था.