जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में हुई युवक की हत्या के मामले में खुलासा हो गया है. हरमाड़ा थाना पुलिस ने हत्या कर फरार हुए एक आरोपी जयसिंह को गिरफ्तार किया है. डीसीपी जयपुर वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि बीती 19 दिसंबर को देर रात न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के एक सूने भूखंड में एक युवक का खून से सना हुआ शव बरामद हुआ था. सूचना पर पहुंची हरमाड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की. मृतक की शिनाख्त भुवनाराम के तौर पर की गई.
पढ़ें: चूरू: चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, 2 साल के मासूम की जलकर मौत
जिसके बाद गुमशुदगी नागौर में दर्ज कराई गई थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक का पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई है. फिर पहचान छिपाने के लिए शव को दूसरी जगह फेंका गया था. डीसीपी ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने सूचना जुटाते हुए तकनीकी टीम की सहायता से आरोपी जयसिंह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है कि इस वारदात का मुख्य आरोपी अजय सिंह है.
फरार आरोपी अजय सिंह ने अपने फेसबुक के दोस्त जयसिंह और भुवनाराम के साथ शराब पार्टी की थी. जिसके बाद भुवनाराम के सिर को पत्थर से कुचल दिया. जमीन पर गिरने पर उसका गला घोंट कर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी अजय सिंह की तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले में तमाम तथ्य सामने आ सकेंगे. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी अजय सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते अपने दोस्त भुवनाराम को नागौर से जयपुर के हरमाड़ा लाकर षडयंत्र पूर्वक हत्या की वारदात को अंजाम दिया.