जयपुर. राजधानी की करधनी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ई-रिक्शा मजदूर यूनियन के महामंत्री का अपहरण कर मारपीट करने और नकदी लूटकर ले जाने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया (Accused arrested in kidnapping and assault case in Jaipur) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है. प्रकरण में गिरफ्त में आए पांचों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि 27 मार्च को ई-रिक्शा मजदूर यूनियन के महामंत्री मनोज माथुर का कार सवार बदमाशों ने अपहरण किया और लालचंदपुरा ले गए. जहां मौजूद 2 दर्जन से अधिक लोगों ने मनोज के साथ मारपीट की और 15 हजार रुपए की नकदी लूट ली. इसके बाद बदमाश मनोज को अचेत अवस्था में निवारू रोड स्थित अंबे अस्पताल के पास पटक कर फरार हो गए. इसके बाद राहगीरों ने मनोज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज करवाने के बाद मनोज ने करधनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
पढ़ें: अपहरण कर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल...3 हिरासत में
पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए विक्रम सिंह, किशोर सिंह, शिवरामपुरी, कमलेश कुमार और लोकेश राव को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि मनोज भी ई-रिक्शा चलाता है. जिसने निवारू क्षेत्र के सरपंच के अनुमति पत्र पर बीडी मेमोरियल कॉलेज के पास ई-रिक्शा स्टैंड का संचालन करना शुरू किया. क्षेत्र में ई-रिक्शा का संचालन किया जाना रूट नंबर 19 पर संचालित होने वाले अन्य वाहनों के चालकों को पसंद नहीं आया. इस पर उन्होंने मनोज का अपहरण कर मारपीट की और साथ ही मनोज के अलावा रूट पर ई-रिक्शा चलाने वाले अन्य चालकों को भी धमकाया.