जयपुर. राजधानी के तुंगा थाना इलाके में 8 जनवरी को एक मानसिक विक्षिप्त महिला की हत्या करने के बाद लाश सूखे कुएं में फेकने की वारदात (Murder of Woman in Tunga) का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए मृतका के गांव में ही रहने वाले 28 वर्षीय राजू मीणा को गिरफ्तार किया है.
वारदात स्थल के आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं था, जिसके चलते पुलिस ने पारंपरिक पुलिसिंग के जरिए इस पूरी वारदात का खुलासा किया. वारदात के बाद पुलिस ने शक के आधार पर गांव के करीब 50 लोगों को डिटेन किया और उनसे पूछताछ की गई. वहीं वारदात स्थल के पास से एक लेडीज चप्पल बरामद हुई जो मृतका की नहीं होना ज्ञात हुआ. वारदात स्थल से बरामद लेडीज चप्पल के जरिए पुलिस हत्यारे तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने बताया कि 7 जनवरी की शाम को मानसिक विक्षिप्त 25 वर्षीय महिला गांव में ही घूम रही थी और उसी वक्त आरोपी राजू मीणा शराब के नशे में धुत होकर अपने घर लौट रहा था. शराब के नशे में होने के चलते राजू मीणा ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसका पीड़िता ने विरोध किया. इस दौरान पीड़िता और आरोपी के बीच में हुई छीना झपटी व खींचतान के दौरान आरोपी ने एक पत्थर उठाकर पीड़िता के सर पर दे मारा. जिससे पत्थर के भी टुकड़े हो गए और पीड़िता अचेत हो गई.
पीड़िता को जान से मारने के लिए आरोपी ने एक बड़ा पत्थर उठाकर पीड़िता के सर पर मारा जिसके चलते पीड़िता की मृत्यु हो गई. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की लाश को घसीट कर वारदात स्थल के पास ही एक सूखे कुएं में फेंक दिया और अपने घर लौट आया. जल्दबाजी में आरोपी वारदात स्थल पर अपनी चप्पल भूल आया और उसी चप्पलों के जरिए पुलिस तमाम साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी तक पहुंच सकी. आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में उसने पहचान उजागर होने और पकड़े जाने के भय से पीड़िता की हत्या कर लाश सूखे कुएं में फेंकने की बात कबूल की है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.