जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में 2 महीने पहले हुई एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी मिंटू उर्फ विक्रम ने की थी. मिंटू और रोशनी लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. 2 महीने पहले आरोपी प्रेमिका की हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस ने अलवर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि आरोपी अब तक 50 से ज्यादा युवतियों को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा कर अपना शिकार बना चुका है.
मिंटू ने गला दबाकर की हत्या: पुलिस ने बताया कि युवती स्पा सेंटर और सैलून की आड़ में वैश्यावृत्ति का काम करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात मिंटू से एक होटल में हुई थी. होटल की यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई और उसके बाद दोनों में प्यार हो गया. दोनों कुछ समय के लिए उत्तर प्रदेश हरदोई चले गए, लेकिन उसके बाद मिंटू और युवती वापस राजस्थान आ गए और करधनी के आर्मी नगर में रहने लगे. मिंटू युवती को वैश्यावृत्ति का काम नहीं करने और रात में नौकरी नहीं करने के लिए मना करता था, लेकिन युवती ने वैश्यावृत्ति का काम नहीं छोड़ा तो मिंटू ने तकिए से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके बाद यहां से फरार हो गया.
पढ़ेंः इश्क की सजा! शादी के तीसरे दिन प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या
2 महीने से था फरार: हालांकि, आरोपी ने पड़ोसी को फोन कर रोशनी से बात करने का बहाना भी बनाया था. पुलिस आरोपी की 2 महीने से तलाश कर रही थी. मुखबिर से पुलिस को आरोपी के अलवर के भिवाड़ी में होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी खुद को आर्मी ऑफिसर और इनकम टैक्स अधिकारी भी बताता था. आरोपी ने इनकम टैक्स अधिकारी और आर्मी की ड्रेस में फोटो भी खींच रखे हैं, इसके चलते वह लोगों पर अपना रुतबा जमा करा था. आरोपी अलवर के एक गैंगरेप के मामले में पिछले 3 साल से भी फरार चल रहा था. आरोपी ने ग्वालियर में भी अपने एक साथी के साथ मिलकर एक लड़की की हत्या कर उसकी डेड बॉडी के ऊपर फेंक दी थी.
जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि आरोपी अब तक 50 से ज्यादा युवतियों को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा कर अपना शिकार बना चुका है. पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि आर्मी नगर में 23 फरवरी को मिंटू ने युवती की हत्या कर दी थी.