ETV Bharat / city

डबल मर्डर की सूचना से फैली दहशत, मोहल्ले में रुतबा दिखाने के लिए झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार - दहशत

जयपुर में कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि करतारपुरा के पास किसी ने दो लोगों के गले काट कर शव पटक दिया है. सूचना मिलते ही जाब्ते के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जाकर देखा तो ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. सूचना करता का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बताया. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

डबल मर्डर  double murder  giving false information  गलत सूचना  jaipur news  जयपुर न्यूज  दहशत  panic
झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 3:04 AM IST

जयपुर. राजधानी के महेश नगर इलाके में कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि इलाके में डबल मर्डर हो गया है. करतारपुरा इलाके में दो लोगों के सिर कटे हुए पड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे. कई घंटों तक पुलिस डेड बॉडी की तलाश करती रही.

पुलिसकर्मी इलाके में बाइक लेकर दौड़ते रहे, लेकिन कहीं पर भी कोई मर्डर या शव नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया. करीब तीन घंटे तक पुलिस की इलाके में परेड होती रही. पुलिस ने नंबर के आधार पर सूचना देने वाले का पता निकलवा कर संपर्क किया तो सूचना देने वाला अपने घर के बाहर आराम से घूमता हुआ मिला. पुलिस ने व्यक्ति से पूछा तो वह उलझने लग गया और कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद स्पष्ट हो गया कि डबल मर्डर की झूठी सूचना दी गई थी. फिलहाल, पुलिस ने सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाधिकारी, घनश्याम सिंह राठौड़ का बयान...

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: 1 पिस्टल और 3 कारतूस जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मोहल्ले में रुतबा दिखाने के लिए दी थी झूठी सूचना

पुलिस ने झूठी सूचना देने के मामले में करतारपुरा निवासी प्रकाश चंद कुमावत को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शनिवार रात 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को डबल मर्डर की झूठी सूचना दी थी. पुलिस को सूचना दी थी कि इलाके में दो लोगों के सिर काटकर सड़क पर पटक दिया गया है. आरोपी ने इलाके में रुतबा दिखाने के लिए पुलिस को झूठी सूचना दी थी. गिरफ्तार व्यक्ति प्रकाश चंद कार कंपनी में मैनेजर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के पड़ोस में बाप बेटे के बीच विवाद चल रहा था और लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई थी. इस दौरान आरोपी ने अपना प्रभाव दिखाने के लिए पुलिस को डबल मर्डर की झूठी सूचना दे दी.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन की पार्टी में चाकूबाजी, एक युवक की मौत

सूचना देकर बंद कर लिया था मोबाइल फोन

पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रकाश चंद ने पुलिस को डबल मर्डर की झूठी सूचना देने के बाद अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया था, जिसकी वजह से पुलिस करीब 3 घंटे तक मर्डर और शव की तलाश करती रही. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर नाम पता निकालकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: उदयपुर में पति ने पत्नी की नृशंस हत्या की

बता दें, पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को छान मारा. लेकिन कहीं पर भी कोई मर्डर या शव नहीं मिला. छानबीन के बाद स्पष्ट हो गया कि किसी ने गलत सूचना दी थी. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर सूचना कर्ता का एड्रेस निकलवा कर संपर्क किया, तो सूचना कर्ता अपने घर के बाहर टहल रहा था. पुलिस ने व्यक्ति से पूछा कि गलत सूचना क्यों दी है, तो वह पुलिस से उलझ गया. पुलिस ने व्यक्ति को थाने पर लाकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया, कॉलोनी में झगड़ा हो रहा था और पुलिस नहीं पहुंच रही थी तो उसने पुलिस को जल्दी से बुलाने के लिए डबल मर्डर की झूठी सूचना देने का प्लान बनाया.

जयपुर. राजधानी के महेश नगर इलाके में कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि इलाके में डबल मर्डर हो गया है. करतारपुरा इलाके में दो लोगों के सिर कटे हुए पड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे. कई घंटों तक पुलिस डेड बॉडी की तलाश करती रही.

पुलिसकर्मी इलाके में बाइक लेकर दौड़ते रहे, लेकिन कहीं पर भी कोई मर्डर या शव नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया. करीब तीन घंटे तक पुलिस की इलाके में परेड होती रही. पुलिस ने नंबर के आधार पर सूचना देने वाले का पता निकलवा कर संपर्क किया तो सूचना देने वाला अपने घर के बाहर आराम से घूमता हुआ मिला. पुलिस ने व्यक्ति से पूछा तो वह उलझने लग गया और कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद स्पष्ट हो गया कि डबल मर्डर की झूठी सूचना दी गई थी. फिलहाल, पुलिस ने सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाधिकारी, घनश्याम सिंह राठौड़ का बयान...

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: 1 पिस्टल और 3 कारतूस जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मोहल्ले में रुतबा दिखाने के लिए दी थी झूठी सूचना

पुलिस ने झूठी सूचना देने के मामले में करतारपुरा निवासी प्रकाश चंद कुमावत को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शनिवार रात 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को डबल मर्डर की झूठी सूचना दी थी. पुलिस को सूचना दी थी कि इलाके में दो लोगों के सिर काटकर सड़क पर पटक दिया गया है. आरोपी ने इलाके में रुतबा दिखाने के लिए पुलिस को झूठी सूचना दी थी. गिरफ्तार व्यक्ति प्रकाश चंद कार कंपनी में मैनेजर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के पड़ोस में बाप बेटे के बीच विवाद चल रहा था और लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई थी. इस दौरान आरोपी ने अपना प्रभाव दिखाने के लिए पुलिस को डबल मर्डर की झूठी सूचना दे दी.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन की पार्टी में चाकूबाजी, एक युवक की मौत

सूचना देकर बंद कर लिया था मोबाइल फोन

पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रकाश चंद ने पुलिस को डबल मर्डर की झूठी सूचना देने के बाद अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया था, जिसकी वजह से पुलिस करीब 3 घंटे तक मर्डर और शव की तलाश करती रही. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर नाम पता निकालकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: उदयपुर में पति ने पत्नी की नृशंस हत्या की

बता दें, पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को छान मारा. लेकिन कहीं पर भी कोई मर्डर या शव नहीं मिला. छानबीन के बाद स्पष्ट हो गया कि किसी ने गलत सूचना दी थी. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर सूचना कर्ता का एड्रेस निकलवा कर संपर्क किया, तो सूचना कर्ता अपने घर के बाहर टहल रहा था. पुलिस ने व्यक्ति से पूछा कि गलत सूचना क्यों दी है, तो वह पुलिस से उलझ गया. पुलिस ने व्यक्ति को थाने पर लाकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया, कॉलोनी में झगड़ा हो रहा था और पुलिस नहीं पहुंच रही थी तो उसने पुलिस को जल्दी से बुलाने के लिए डबल मर्डर की झूठी सूचना देने का प्लान बनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.