ETV Bharat / city

जयपुर: 2,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए GPF विभाग का बाबू ट्रैप - जयपुर न्यूज

जयपुर में ACB ने गुरुवार को जीपीएफ विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. बाबू रघुवीर सिंह ने जीपीएफ बिल बनाकर देने की एवज में 3,000 रुपए की रिश्वत राशि मांगी. जिसके बाद परिवादी ने ACB को इसकी शिकायत कर दी.

Jaipur ACB action, जयपुर न्यूज
रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 4:02 PM IST

जयपुर. रिश्वतखोरों के खिलाफ ACB का हल्ला बोल लगातार जारी है. राजधानी में गुरुवार को एसीबी ने जीपीएफ विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. एसीबी ने जीपीएफ विभाग के बाबू द्वारा रिश्वत की डिमांड करने का सत्यापन करने के बाद ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

सांगानेर नगर निगम जोन कार्यालय के पास बाबू ने परिवादी को रिश्वत राशि लेकर बुलाया और जैसे ही परिवादी ने बाबू को रिश्वत राशि सौंपी, वैसे ही एसीबी टीम ने बाबू को रंगे हाथों दबोच लिया. जीपीएफ विभाग के बाबू रघुवीर सिंह ने परिवादी को जीपीएफ बिल बनाकर देने की एवज में 3,000 रुपए की रिश्वत राशि मांगी थी. जिस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में दर्ज कराई और सत्यापन के दौरान परिवादी ने बाबू को 500 रुपए भी दिए.

यह भी पढ़ें. कोरोना मामलों में देश की स्थिति चिंताजनक : सीएम गहलोत

शिकायत का सत्यापन हो जाने के बाद एसीबी टीम ने रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया. जिसके बाद जैसे ही आरोपी बाबू रघुवीर सिंह ने परिवादी को 2,500 रुपए की रिश्वत राशि लेकर सांगानेर नगर निगम जोन कार्यालय के पास बुलाया. वैसे ही एसीबी टीम ने आरोपी को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों दबोच लिया. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है और रिश्वतखोर बाबू से भी पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. रिश्वतखोरों के खिलाफ ACB का हल्ला बोल लगातार जारी है. राजधानी में गुरुवार को एसीबी ने जीपीएफ विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. एसीबी ने जीपीएफ विभाग के बाबू द्वारा रिश्वत की डिमांड करने का सत्यापन करने के बाद ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

सांगानेर नगर निगम जोन कार्यालय के पास बाबू ने परिवादी को रिश्वत राशि लेकर बुलाया और जैसे ही परिवादी ने बाबू को रिश्वत राशि सौंपी, वैसे ही एसीबी टीम ने बाबू को रंगे हाथों दबोच लिया. जीपीएफ विभाग के बाबू रघुवीर सिंह ने परिवादी को जीपीएफ बिल बनाकर देने की एवज में 3,000 रुपए की रिश्वत राशि मांगी थी. जिस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में दर्ज कराई और सत्यापन के दौरान परिवादी ने बाबू को 500 रुपए भी दिए.

यह भी पढ़ें. कोरोना मामलों में देश की स्थिति चिंताजनक : सीएम गहलोत

शिकायत का सत्यापन हो जाने के बाद एसीबी टीम ने रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया. जिसके बाद जैसे ही आरोपी बाबू रघुवीर सिंह ने परिवादी को 2,500 रुपए की रिश्वत राशि लेकर सांगानेर नगर निगम जोन कार्यालय के पास बुलाया. वैसे ही एसीबी टीम ने आरोपी को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों दबोच लिया. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है और रिश्वतखोर बाबू से भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.