जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसीबी की टीम शुक्रवार को मानेसर के लिए रवाना होगी. एसओजी की 3 टीम पहले से ही मानेसर और दिल्ली में कैंप किए हुए हैं, जिन्हें विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में अब तक कोई भी महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिल सकी है.
अब ऐसे में एसीबी की टीम के मानेसर पहुंचने के बाद इस प्रकरण के अनुसंधान में क्या महत्वपूर्ण घटित होता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि एसीबी और एसओजी की टीम इस प्रकरण को सुलझाने में एक दूसरे की मदद भी कर सकती है.
पढ़ें- कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट का नोटिस मिलने पर क्या बोले बसपा विधायक?
विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच कर रही राजस्थान एसीबी की एक टीम एक एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी के साथ शुक्रवार को मानेसर के लिए रवाना होगी. एसीबी की टीम विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा को नोटिस देने के लिए मानेसर जाएगी. एसीबी मुख्यालय में जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें अनुसंधान के लिए विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा के बयान दर्ज होना बेहद जरूरी है.
पढ़ें- राजस्थान सियासी संग्राम: कांग्रेस विधायकों को किया जा सकता है दूसरी जगह शिफ्ट
एसीबी की तरफ से पूर्व में भी दो बार विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा को नोटिस जारी किए गए हैं. साथ ही उनके आवास पर नोटिस चस्पा भी किए गए हैं, लेकिन अब तक उन नोटिस का कोई भी जवाब नहीं दिए जाने के चलते एक बार फिर से एसीबी की टीम मानेसर जाकर दोनों विधायकों को नोटिस देगी.
संजय जैन से पूछताछ के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश करेगी एसीबी
विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय जैन से अब एसीबी की टीम द्वारा भी पूछताछ की जाएगी. आरोपी संजय जैन से पूछताछ करने के लिए एसीबी की तरफ से शुक्रवार को कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र पेश किया जाएगा. जिसके आधार पर एसीबी संजय जैन को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर एसीबी मुख्यालय लाएगी और विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बारे में पूछताछ कर बयान दर्ज करेगी. वर्तमान में संजय जैन न्यायिक अभिरक्षा में है और जेल में बंद है.