जयपुर. मेडिकल स्टोर संचालक से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार की गई महिला ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी को (woman drug inspector arrested on charges of bribery) शनिवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सिंधु कुमारी को (ACB court sent jail) न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए.
सिंधु कुमारी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय में हुई पूछताछ के दौरान ड्रग डिपार्टमेंट के कुछ अन्य अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं. इनकी भूमिका को लेकर एसीबी की ओर से अनुसंधान किया जा रहा है. इसके साथ ही सिंधु कुमारी किन-किन मेडिकल स्टोर पर इंस्पेक्शन के लिए जाया करती थी और उनसे इंस्पेक्शन के नाम पर कितनी राशि वसूल किया करती थी? इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. कई कर्मचारी व अधिकारी एसीबी के रडार परः रिश्वतखोर ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने वाली टीम को लीड करने वाले एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत का कहना है कि पूछताछ के दौरान सिंधु कुमारी ने ऊपर तक रिश्वत पहुंचाने की बात कबूल की है.
पढ़ेंः ACB Action in Jaipur : 5 हजार की घूस लेते महिला ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार
रिश्वतखोरी के इस पूरे सिस्टम में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी पड़ताल की जा रही है?. इसके साथ ही ड्रग डिपार्टमेंट के कई संदिग्ध कर्मचारी व अधिकारी एसीबी के रडार पर हैं, जिन्हें जल्द नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया जाएगा. डिपार्टमेंट में ड्रग इंस्पेक्टर के ऊपर जितने भी अधिकारी कार्यरत हैं. उनसे भी प्रकरण को लेकर पूछताछ की जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को सिंधु कुमारी को मानसरोवर में एक मेडिकल स्टोर संचालक से इंस्पेक्शन में कमियां नहीं निकालने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया था. सत्यापन के दौरान भी सिंधु कुमारी पूर्व में 5 हजार रुपए की रिश्वत ले चुकी थी.