जयपुर. अजमेर रेवेन्यू बोर्ड रिश्वत प्रकरण में एसीबी मुख्यालय की इंटेलिजेंस विंग ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रेवेन्यू बोर्ड के तत्कालीन अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता पूनम माथुर को गिरफ्तार किया है.
एसीबी की टीम पूनम माथुर को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर लेकर पहुंची है. जहां उनसे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं रेवेन्यू बोर्ड रिश्वत प्रकरण में अब तक एसीबी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. एसीबी की ओर से आज अजमेर से गिरफ्तार की गई पूनम माथुर पर राजकीय अधिवक्ता के रूप में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के नाम पर आरोपियों और बोर्ड के सदस्यों से मिलीभगत कर प्रकरण में रिश्वत लेकर सरकार के विरुद्ध फैसले करवाने का आरोप है.
पढ़ें. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में बजरी खनन को दी हरी झंडी
फिलहाल प्रकरण में पूनम माथुर को गिरफ्तार करने के बाद अब एसीबी मुख्यालय में आला अधिकारियों की ओर से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.
गौरतलब है कि राजस्थान एसीबी ने 9 अप्रैल 2021 को अजमेर रेवेन्यू बोर्ड में चल रहे रिश्वतखोरी के खेल का खुलासा किया था. रेवेन्यू बोर्ड के तत्कालीन सदस्य सुनील शर्मा और भंवर लाल मेहरडा को बिचौलिए वकील शशिकांत जोशी के साथ गिरफ्तार किया था. रेवेन्यू बोर्ड के दोनों ही सदस्य आरोपियों से बिचौलिए वकील शशिकांत जोशी के मार्फत रिश्वत लेकर फैसले बदलने का काम किया करते थे.