ETV Bharat / city

जयपुर: 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अमीन और 2 दलाल गिरफ्तार - जयपुर में एसीबी की कार्रवाई

जेडीए के चित्रकूट स्थित जोन कार्यालय में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अमीन और दो दलालों को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. आरोपियों ने एक रिटायर्ड कर्नल से आवासीय भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में पैसे मांगे थे, जिस पर रिटायर्ड कर्नल ने एसीबी मुख्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी.

Amin and two brokers arrested, ACB action in JDA office
10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अमीन और 2 दलाल गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 8:18 PM IST

जयपुर. एसीबी ने शुक्रवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के चित्रकूट स्थित जोन कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमीन और दो दलालों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा एक रिटायर्ड कर्नल से आवासीय भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी, जिस पर रिटायर्ड कर्नल ने एसीबी मुख्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 3 रिश्वतखोरों को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अमीन और 2 दलाल गिरफ्तार

परिवादी रिटायर्ड कर्नल ने एसीबी मुख्यालय में यह शिकायत दर्ज करवाई कि चित्रकूट में आवासीय भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में चित्रकूट स्थित जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन कार्यालय में कार्यरत आमीन बजरंग लाल मेहरा और दो दलाल, जिनमें विकास समिति के सदस्य राम सिंह और बद्री सिंह हैं, इनके द्वारा 10,000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है.

पढ़ें- 100 रुपये का रिफंड लेना पड़ा महंगा, खाते से 82000 रुपये हुए पार

शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण के चित्रकूट स्थित जोन कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वत राशि के साथ आमीन बजरंग लाल मेहरा और विकास समिति के सदस्य राम सिंह और बद्री सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा विकास समिति के सभी 45 भूखंडों के पट्टे जारी करने की एवज में प्रति पट्टा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने की बात सामने आई है. जिस पर एसीबी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है. हालांकि इस प्रकरण में और किन-किन लोगों की मिलीभगत है, इसकी भी जांच की जा रही है.

जयपुर. एसीबी ने शुक्रवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के चित्रकूट स्थित जोन कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमीन और दो दलालों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा एक रिटायर्ड कर्नल से आवासीय भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी, जिस पर रिटायर्ड कर्नल ने एसीबी मुख्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 3 रिश्वतखोरों को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अमीन और 2 दलाल गिरफ्तार

परिवादी रिटायर्ड कर्नल ने एसीबी मुख्यालय में यह शिकायत दर्ज करवाई कि चित्रकूट में आवासीय भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में चित्रकूट स्थित जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन कार्यालय में कार्यरत आमीन बजरंग लाल मेहरा और दो दलाल, जिनमें विकास समिति के सदस्य राम सिंह और बद्री सिंह हैं, इनके द्वारा 10,000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है.

पढ़ें- 100 रुपये का रिफंड लेना पड़ा महंगा, खाते से 82000 रुपये हुए पार

शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण के चित्रकूट स्थित जोन कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वत राशि के साथ आमीन बजरंग लाल मेहरा और विकास समिति के सदस्य राम सिंह और बद्री सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा विकास समिति के सभी 45 भूखंडों के पट्टे जारी करने की एवज में प्रति पट्टा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने की बात सामने आई है. जिस पर एसीबी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है. हालांकि इस प्रकरण में और किन-किन लोगों की मिलीभगत है, इसकी भी जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.