जयपुर. परिवहन विभाग के अफसरों और दलालों के खिलाफ ACB की कार्रवाई मामले में कांग्रेस की सियासत गरमा गई है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ACB की कार्रवाई पर सवाल उठाने के साथ ही ईमानदार अफसरों का बचाव किया है. वहीं, इस मामले में कांग्रेस के विधायकों ने ही भ्रष्टाचार को लेकर परिवहन विभाग पर निशाना साधा है.
कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने इस मामले पर बोलते हुए परिवहन विभाग को भ्रष्ट बताया है. गुढ़ा ने परिवहन विभाग पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इस विभाग के 90 फीसदी अफसर और कर्मचारी भ्रष्ट है, ऊपर तक मंथली पहुंचाते हैं. आबकारी को देख लो खान विभाग को देख लो यह सब भ्रष्ट विभाग होते हैं.
विधायक ने कहा कि पुलिस के अफसरों की स्थिति हर किसी के सामने हैं. बजरी और ठेकों से वह मंथली लेते हैं, सब जगह भ्रष्टाचार है. इसके अलावा विधायक ने कहा कि मैं तो यह कहूंगा कि दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है. गुढ़ा ने यहां तक कहा कि ACB की कार्रवाई तो मात्र एक ट्रेलर है. परिवहन विभाग में तो पूरी फिल्म बन सकती है.