जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. प्रशासन द्वारा ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जाती है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर अजमेर से नई दिल्ली जाने वाली यात्रियों के लिए नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित चेयर कार डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की है.
बता दें कि राजस्थान प्रदेश में पर्यटन सीजन चल रहा है, जिसकी वजह से लगातार रेलवे में यात्री भार बढ़ रहा है. इसकी वजह से ट्रेनों में टिकट भी नहीं मिल पा रही है और यात्रियों को परेशानी हो रही है. लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद रेप-हत्याकांड : SIT ने शुरू की पुलिस एनकाउंटर की जांच
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 12015 और 12016 नई दिल्ली दौराई अजमेर नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में 20 दिसंबर से 14 जनवरी तक एक वातानुकूलित चेयर कार डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है. जिससे गाड़ी के मुख्य मार्ग जयपुर, अलवर, रेवाड़ी ,गुड़गांव, जाने वाले यात्रियों को अधिक सीटें मिल सकेंगी. अभय शर्मा के अनुसार एक डिब्बे के बढ़ोतरी के साथ ही यात्रियों को कुल 78 सीटें अधिक मिल सकेंगी और यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी.