ETV Bharat / city

समझौते के बाद विवि ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज करवाई प्राथमिकी, विरोध में प्रदर्शन, महासत्याग्रह का एलान

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:01 PM IST

राजस्थान विवि प्रशासन की ओर से आंदोलनकारी एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. जहां बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विवि परिसर में संकेतिक फांसी लगाकर प्रदर्शन किया और गुरुवार से प्रदेशभर में महासत्याग्रह का एलान किया है.

University administration against Jaipur ABVP workers, जयपुर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ विवि प्रशासन
जयपुर में एबीवीपी करेगा महासत्याग्रह

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच चल रही तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ विवि प्रशासन की ओर से पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध में बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सांकेतिक फांसी लगाई. अब गुरुवार से एबीवीपी ने प्रदेशभर में महासत्याग्रह का एलान किया है. जिसमें गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा.

जयपुर में एबीवीपी करेगा महासत्याग्रह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि छात्रहितों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी का आंदोलन 22 दिन से चल रहा था. जबकि 12 दिन से कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे थे. इन कार्यकर्ताओं पर मंगलवार को विवि प्रशासन के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज करवाया. बाद में एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल से विवि प्रशासन ने वार्ता की और सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. लेकिन रात को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में मुकदमें दर्ज करवाए गए.

पढ़ें-ETV BHARAT पर देखिए रितिका का वो फाइनल मैच, जिसकी वजह से वो हार गई अपनी जिंदगी

यह राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन का दोगला रवैया दिखाता है. इसके खिलाफ आज सांकेतिक फांसी लगाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन के दोगले रवैये, पुलिस बल द्वारा आंदोलन को कुचलने के प्रयास और सरकार की हठधर्मित के खिलाफ गुरुवार को प्रदेशभर में एबीवीपी द्वारा महासत्याग्रह किया जाएगा और गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच चल रही तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ विवि प्रशासन की ओर से पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध में बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सांकेतिक फांसी लगाई. अब गुरुवार से एबीवीपी ने प्रदेशभर में महासत्याग्रह का एलान किया है. जिसमें गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा.

जयपुर में एबीवीपी करेगा महासत्याग्रह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि छात्रहितों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी का आंदोलन 22 दिन से चल रहा था. जबकि 12 दिन से कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे थे. इन कार्यकर्ताओं पर मंगलवार को विवि प्रशासन के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज करवाया. बाद में एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल से विवि प्रशासन ने वार्ता की और सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. लेकिन रात को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में मुकदमें दर्ज करवाए गए.

पढ़ें-ETV BHARAT पर देखिए रितिका का वो फाइनल मैच, जिसकी वजह से वो हार गई अपनी जिंदगी

यह राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन का दोगला रवैया दिखाता है. इसके खिलाफ आज सांकेतिक फांसी लगाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन के दोगले रवैये, पुलिस बल द्वारा आंदोलन को कुचलने के प्रयास और सरकार की हठधर्मित के खिलाफ गुरुवार को प्रदेशभर में एबीवीपी द्वारा महासत्याग्रह किया जाएगा और गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.