जयपुर. कोरोना काल में बिना परीक्षा प्रमोट किए गए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की मांग अब लगातार तेज होती जा रही है. इसके साथ ही लो फ्लोर बसों के किराए में विद्यार्थियों को छूट देने और पीजी कोर्सेज में 10 फीसदी सीट और बढ़ाने सहित 11 मांगों को लेकर एबीवीपी ने मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया. मुख्य द्वार से कुलपति सचिवालय तक पैदल मार्च निकाला और कुलपति सचिवालय का घेराव किया.
एबीवीपी का कहना है कि जिन विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है, उनके छात्रवृत्ति आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं. उनके आवेदन लेना शुरू किया जाए और उन्हें छात्रवृत्ति मिले. इसके साथ ही कॉलेज और विवि के विद्यार्थियों को लो फ्लोर बसों के किराए में छूट दी जाए. पीजी कोर्सेज में 10 फीसदी सीटें बढ़ाई गई हैं, इनमें 10 फीसदी का और इजाफा किया जाए.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में किसानों की जमीन की नीलामी रद्द करवाने की मांग को लेकर AAP ने किया प्रदर्शन
इसके साथ ही नियमित कक्षाएं लगाने, विवि परिसर में पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई करने, मुख्यद्वार पर लगे कैंपस के मानचित्र और दिशा बोर्ड को दुरुस्त करवाने, विवि परिसर में निशुल्क ई मित्र कियोस्क की स्थापना करने, विवि में ई रिक्शा चलवाने, साफ-सफाई के समुचित इंतजाम करवाने, बंद पड़ी कैंटीन को शुरू करवाने, मुख्यद्वार के साथ ही अन्य प्याऊ की नियमित देखरेख करने और कोरोना काल में हॉस्टल व पुस्तकालय की कॉशन मनी लौटने की मांग भी एबीवीपी कर रही है. एबीवीपी के छात्र नेता अमित बड़बड़वाल का कहना है कि छात्र हितों की मांग को लेकर एबीवीपी लगातार आंदोलन कर रही है. लेकिन, विवि प्रशासन और कुलपति इस बारे में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में छात्र हितों के मुद्दों को लेकर एबीवीपी बड़ा आंदोलन करेगी.