जयपुर. कोरोना काल में हॉस्टल की फीस माफ करने, हॉस्टल्स में रह रही छात्राओं को अमानत राशि वापस लौटाने और छात्रावासों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया और राजस्थान विश्वविद्यालय में पैदल मार्च निकाला. कुलपति सचिवालय के सामने विद्यार्थी धरने पर बैठ गए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
पढ़ें: जोधपुर: शौचालय के पैसे नहीं मिलने पर व्यक्ति ने पंचायत समिति कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास
एबीवीपी के बैनर तले विद्यार्थियों ने कुलपति के नाम ज्ञापन भी दिया. जिसमें मांग की है कि 2019-20 के स्थान पर 2020-21 का नया नोटिस निकाला जाए और इस साल की फीस माफ की जाए. क्योंकि पिछले सत्र की फीस का उपयोग हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों ने नहीं किया है. विद्यार्थियों का आरोप है कि हॉस्टल्स में किसी भी तरह की मरम्मत, साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है और एक ही वाटर कूलर है. जहां सभी छात्राएं पानी पीती हैं.
छात्राओं का कहना है कि पुरुष छात्रावासों में कॉशन मनी विद्यार्थियों को लौटाई जाती है. जबकि छात्राओं को कॉशन मनी नहीं लौटाई जाती है. उनकी मांग है कि छात्राओं को भी कॉशन मनी वापस की जाए. छात्राओं का यह भी कहना है कि कोरोना के चलते लगाया गया रात्रिकालीन कर्फ्यू अब सरकार ने हटा लिया है. इसलिए हॉस्टल बंद होने का समय भी शाम 7 बजे की जगह 9 बजे किया जाए. हॉस्टल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता में सुधार की भी छात्राओं ने मांग की.